शराब का अधिक सेवन करने से युवक गहरी खाई में गिरा
नैनीताल। शराब का अधिक सेवन करने से लुढ़कते लुढ़कते गहरी खाई में गिरा एक युवक जानकारी के मुताबिक गुरुवार की देर साम ताकुला के समीप के एक बिहारी नशे में अधिक धुत होने के बाद अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गया हरदेव ताकुला में घर की रखवाली करता हैं क्षेत्र के लोगों ने इसकी सूचना चीता कॉन्स्टेबल शिवराज राणा को दी मौके पर पहुंची पुलिस से पहले ही हरदेव के दोस्तों ने उसे खाई से निकाल दिया इसके बाद तत्काल उसके साथ ही उसे बीडी पांडे अस्पताल प्राथमिक उपचार देने के लिए पहुंचे
Advertisement