लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से ग्रामीणों में आक्रोश, निवर्तमान क्षेत्र पंचायत सदस्य ने आंदोलन की चेतावनी दी
नैनीताल l निकटवर्ती कोटाबाग ब्लॉक के पर्वतीय गांव सौड़ में चोरों का आतंक लगातार बढ़ते जा रहा है l ग्रामीणों ने कई बार इस संबंध में पुलिस को सूचना दी लेकिन पुलिस द्वारा आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई जिससे ग्रामीणों में गुस्सा लगातार बढ़ रहा है तथा उन्होंने चेतावनी दी कि यदि चोरों को नहीं पकड़ा गया तो वह धरना प्रदर्शन करेंगे l उन्होंने कहा कि 20 जनवरी को गांव के यशवंत सिंह शाही पुत्र खीम सिंह शाही की पल्सर मोटरसाइकिल UK04AE8854 चोरी हो गई l यह इस क्षेत्र की लगातार दूसरी घटना है जब घर के पास खड़ी की गई बाइक चोरों द्वारा उठा दी गई हो इस प्रकार की घटना हमारे पर्वतीय क्षेत्रों में एकदम नयी है एक बाइक ठीक 3 km पहले अगस्त 2024 में भी घर के पास से चोरों द्वारा साफ कर दी गई ग्रामीणों के कई प्रयास करने के बावजूद भी पुलिस चोरों का पता नहीं लगा पाई इस बार ग्रामीण पुलिस प्रशासन व राजस्व पुलिस की लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेंगे निवर्तमान क्षेत्र पंचायत सदस्य मनोज बिष्ट ने चेतावनी दी है कि अगर इस घटना पर जल्द से जल्द कार्यवाही न हुई तो तहसील परिसर में जाकर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। जिसकी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी l