आर्य नगर में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया

Advertisement


नैनीताल l नागरिक सुरक्षा संगठन पोस्ट संख्या-3 (उत्तरी प्रभाग) के तत्वावधान में ग्राफिक एरा अस्पताल के सहयोग से आर्य नगर स्थित बाल उपवन सदन परिसर में
निशु:ल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें बाल उप वन सदन के 57 बालक-बालिकाओं सहित स्थानीय101 लोगों द्वारा अपने स्वास्थ्य की जांच कराई, शिविर में दंत रोग विशेषज्ञ, बाल रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ, सामान्य चिकित्सक, हड्डी रोग विशेषज्ञ, नागरिक सुरक्षा संगठन के सहयोग से यह कार्यक्रम किया गया, जिसमें कार्यक्रम संयोजक पोस्ट वार्डन विपिन चचरा, मेहराज मोहन, श्रीमती नीलम वर्मा, श्रीमती सुनीता भट्ट, स्वामी एस चंद्रा (सामाजिक कार्यकर्ता), ने सहयोग किया,
ग्राफिक एरा होस्पिटल के डा. स्वाति (नेत्र विभाग), डा. मुझमिल (ईएनटी), डा. स्वेता (सामान्य रोग), डा. राजेश (बाल रोग), सोमेश कैन्तुरा (प्रबन्धक), करन (फर्मासिस्ट), रीना, अभिषेक एवं स्टाफ ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई,
नागरिक सुरक्षा संगठन की ओर से ग्राफिक एरा के मुखिया तथा नागरिक सुरक्षा संगठन के मुख्य वार्डन डॉ. कमल घनशाला जी का आभार व्यक्त किया गया,

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement