शुक्रवार को पांच सूत्रीय मांगों को लेकर आशाओं ने सीएमओ कार्यालय में धरना प्रदर्शन किया
नैनीताल। उत्तराखण्ड आशा हेल्थ वर्कर्स यूनियन के बैनर तले पांच सूत्रीय मांग को लेकर आशाओं ने नैनीताल सीएमओ ऑफिस के बाहर धरना प्रदर्शन किया। आशाएं अपनी पांच सूत्रिय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजेंगी। शुक्रवार को धरने के दौरान आशाओं ने कहा कि बीते लंबे समय से अशाएं हर परिस्थितियों में अपनी सेवाएं दे रही हैं। लेकिन लंबे समय से सरकार उनकी मांगो को अनदेखा कर रही है। कई बार प्रदर्शन व मांग के बाद सरकार की ओर से केवल आश्वासन ही दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आशाओं की मुख्य मांगों में आशा वर्कर्स को नियमित मासिक वेतन देने, राज्य कर्मचारी का दर्जा व सेवानिवृत्त होने पर सभी आशाओं को अनिवार्य पेंशन का प्रावधान किया जाए। सेवानिवृत्त होने वाली आशा वर्कर्स को जब तक पेंशन योजना का लाभ नहीं दिया जाता तब तक रिटायरमेंट के समय एकमुश्त धनराशि का भुगतान किया जाए। पल्स पोलियो अभियान के दौरान आशाओं को मेहनताना दिया जाए आदि शामिल हैं। इस दौरान धरना प्रदर्शन में निर्मला चंद्रा, प्रभा बिष्ट, सुधा साह, देवकी देवी, पूनम, मनीषा समेत कई लोग मौजूद थे।