डीएसए मैदान को खेल गतिविधियों के लिए खोला जाए
नैनीताल l भाजपा कार्यकर्ता अरविंद सिंह पडियार व खेल प्रेमियों ने जिलाधिकारी को पत्र देकर कहा है कि डीएसए मैदान को खेल गतिविधियों के लिए खोला जाए l उन्होंने कहा कि शासन – प्रशासन के प्रयासों से कई नई पार्किगों का निर्माण हो रहा है जिसके तहत मैट्रोपॉल पार्किंग का विस्तारीकरण भी हो रहा है। उपरोक्त पार्किंग के विस्तारीकरण के बाद डीएसए पार्किंग को मुक्त कर मैदान को पूर्ण रूप से खेल की गतिविधियों को प्रोत्साहन देने हेतु वहाँ पर हाँकी गाउण्ड वाक्सिंग रिंग, टैनिस कोर्ट आदि कई अन्य खेल गतिविधि को बढ़ावा दिया जा सकता है जिससे कि नैनीताल शहर के खेलप्रेमियों का मनोबल भी बढ़ सके और नये बच्चों को खेल के क्षेत में नया आयाम मिल सके l उन्होंने कहा कि डीएसए मैदान (पार्किंग) को पार्किंग मुक्त कर पूर्ण रूप से खेल गतिविधियों का मैदान बनाया जाए जिसके लिये नगर वासी व खेल प्रेगी आपके आभारी रहेंगें l