शिक्षक ही समाज और देश को आगे ले जा सकता है, गोविंद राम जायसवाल मुख्य शिक्षा अधिकारी

नैनीताल l भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय नैनीताल की आचार्य हाल में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता एवं मेधावी छात्र सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि मुख्य शिक्षा अधिकारी नैनीताल ने विभिन्न विद्यालयों के बच्चों को संबोधित किया । अपने संबोधन में गोविंद राम जायसवाल ने कहा कि अब
स्वच्छ भारत के बाद सभ्य भारत की मुहिम चलाकर एक बेहतर भारत की तस्वीर दुनिया के सामने प्रस्तुत करनी होगी । प्रत्येक व्यक्ति को एक पेड़ मां के नाम लगाना चाहिए और उसकी सुरक्षा भी करनी चाहिए ।
विद्यालयों में सभी बच्चों का मनोवैज्ञानिक परीक्षण करने के बाद उनको विभिन्न क्षेत्रों के लिए तैयार करना चाहिए । विद्यालय के बच्चों में अपार प्रतिभा है ।
किंतु शिक्षकों के लिए चुनौती है कि प्रतिभाशाली बच्चों को अलग-अलग क्षेत्र के लिए कैसे तैयार करें ।
अन्यथा बच्चों में भटकाव की स्थितियां पैदा होती हैं ।
जिसे हमें मिलजुल का रोकना होगा । उन्होंने सभी गुरुजनों को गुरु पूर्णिमा की बधाई दी।
श्री गोविंद राम जायसवाल ने कहा कि शिक्षकों और कर्मचारियों को अब अपनी समस्याओं के समाधान के लिए बार-बार मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे ।
वे पत्र के द्वारा या व्हाट्सएप के द्वारा अपनी समस्या मुझे भेज दें , यथाशीघ्र उनका समाधान किया जाएगा ।
बच्चों को कहा कि वह अपने जीवन को भारतीय संविधान के दायरे में रहकर आगे बढ़ाने का प्रयास करें और देश के लिए कार्य करें ।
दर्जा राज्य मंत्री शांति मेहरा ने गुरुजनों को प्रणाम किया और कहा भारतीय परंपरा में गुरू श्रेष्ठ है।
वही समाज जाति, धर्म, अमीरी-गरीबी के भेदभाव को त्याग कर समाज में शिक्षा का प्रकाश फैला सकता है ।
विद्यालय के प्रबंधक एडवोकेट ज्योति प्रकाश ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय नैनीताल अनुशासन में रहकर शिक्षा और खेल की श्रेष्ठ परंपरा को आगे बढ़ा रहा है ।
मुख्य शिक्षा अधिकारी नैनीताल गोविंद राम जायसवाल का विद्यालय आगमन पर विद्यालय की
छोलिया नर्तकों ढोल दमाऊ और मशकबीन के साथ जोरदार स्वागत किया गया । कुंमांउंनी परिधान में विद्यालय की छात्राओं द्वारा मुख्य अतिथि को टीका लगाकर अभिनन्दन किया।
इसके बाद विद्यालय की एनसीसी की नेवल बटालियन और आर्मी बटालियन के द्वारा शानदार परेड का प्रदर्शन किया गया । मुख्य शिक्षा अधिकारी गोविंद राम जायसवाल को सलामी दी गई ।
विद्यालय की छात्राओं द्वारा
फूलदेई और कुमांऊनी नृत्य की
मनमोहक प्रस्तुति दी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कैलाश बिष्ट ने कहा कि सभी को स्वामी विवेकानंद के बताए हुए मार्ग पर चलना चाहिए।
एक भारत श्रेष्ठ भारत की संकल्पना को मजबूत बनानी है। मुख्य शिक्षा अधिकारी को
प्रधानाचार्य बिशन सिंह मेहता उपप्रधानाचार्य प्रवीण सती जिला मंत्री कैलाश बिष्ट,प्रदेश सदस्य निखिल सोनकर, संगठन मंत्री तनीशा शिक्षिकाओं मीनाक्षी बिष्ट, गीतिका नेगी डां नीलम जोशी अवन्तिका गुप्ता ने सम्मानित किया। मुख्य शिक्षा अधिकारी नैनीताल ने
उत्तराखंड बोर्ड में इन्टर बोर्ड परीक्षा में 7 वीं रैंक प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र सुमित बिष्ट और हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में 19 वीं रैंक प्राप्त करने वाली छात्रा साक्षी बिष्ट को सम्मानित किया । सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के लिए
भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय नैनीताल की
अनीता तिवारी निशिता रश्मि नयाल नैतिक
को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में वरिष्ठ शिक्षक आलोक साह NCC प्रभारी गोविंद सिंह बोरा शिक्षक दरपान सिंह , प्राइमरी स्कूल प्रभारी शिखा सहदेव आशा बिष्ट, रेवती मेहरा छात्रावास अधीक्षक माधो सिंह , दीवान सिंह विद्यार्थी संगठन के कमलेश जीना तनिष्क आदि मौजूद रहे।
….

…..







