नैनीताल में 88 वैध टैक्सी बाइकों का ही होगा संचालन, 88 बाइक के स्वामियों और चालक का सत्यापन होगा

नैनीताल। अब नैनीताल शहर में जुलाई 2017 से पूर्व पंजीकृत 88 टैक्सी बाइक का ही संचालन हो पाएगा। जल्द ही 88 टैक्सी बाइक के मालिकों व चालकों का सत्यापन किया जाएगा। टैक्सी बाइक के मडगार्ड पीले रंग के बनाए जाएंगे, साथ ही चालक का हेलमेट और जैकेट भी पीली होगी। इसके अतिरिक्त शहर में चलने वाली टैक्सी बाइक के संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। शुक्रवार को पालिका सभागार में आरटीओ संदीप सैनी ने टैक्सी चालकों व स्वामियों के साथ बैठक की। कहा कि नियमों के अनुरूप ही शहर में वैध टैक्सी बाइक चलाई जा सकती हैं। नैनीताल शहर में 2017 से पूर्व पंजीकृत 88 बाइक ही शहर में चलने के लिए वैध हैं, लेकिन उनका भी सत्यापन होगा। जल्द ही मेट्रोपोल पार्किंग में सत्यापन कार्य किया जाएगा, जिसमें 88 टैक्सी बाइक की नंबरिंग होगी। साथ ही प्रशासन की ओर से वाहन चालकों को पीली जैकेट और पीले हेलमेट के साथ पहचान पत्र भी दिया जाएगा। 2017 के बाद की पंजीकृत बाइक पूर्णत: प्रतिबंधित होंगी। नियमों के उलंघन करने पर कार्रवाई होगी।आरटीओ ने कहा जल्द ही एसओपी तैयार कर शहर में टैक्सी बाइकों का संचालन व्यवस्थित किया जाएगा। इस मौके पर एसडीएम हल्द्वानी एपी बाजपेयी, एसडीएम नैनीताल प्रमोद कुमार, परिवहन कर अधिकारी नंदन आर्य, ईओ विनोद सिंह जीना, एसओ रमेश बोरा व शिवराज नेगी मौजूद रहे।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement