रामगढ़ विकासखंड में ब्लॉक प्रमुख पुष्पा नेगी की मौजूदगी में ऑनलाइन राशन कार्ड शिविर का आयोजन किया गया
नैनीताल l शुक्रवार को रामगढ़ विकास खंड में ब्लॉक प्रमुख पुष्पा नेगी की मौजूदगी में राशन कार्ड ऑनलाइन शिविर लगाया गया l शिविर में पूर्ति निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह बिष्ट ने उपस्थित लोगों को विभागीय योजनाओं की जानकारी देते हुए मौके पर ही कई लोगों के राशन कार्ड ऑनलाइन किए गए l उन्होंने कहा कि पात्र लोगों को विभागीय योजनाओं का लाभ प्राप्त हो इसके लिए जनप्रतिनिधियों से भी अनुरोध किया कि ग्राम सभा की खुली बैठक में अपात्र लोगों के राशन कार्ड समर्पण करने हेतु प्रेरित करें और उनके स्थान पर पात्र लोगों के राशन कार्ड बनवाने हेतु विभाग में आवेदन करें ताकि पात्र लोगों को विभागीय योजनाओं का लाभ प्रदान किया जा सके l शिविर में ए डी ओ पंचायत के अलावा ग्राम प्रधान नैकाना दीपा नेगी, ग्राम प्रधान बोहराकोट बसंत साह सहित कई गणमान्य उपस्थित थे l
Advertisement
Advertisement