एक कदम अच्छाई की ओर रक्तदान संस्था के सदस्य मयंक चिलवाल, द्वारा ओ पॉजिटिव (O+) रक्तदान कर एक मरीज की सहायता की गई

नैनीताल l एक कदम अच्छाई की ओर ” रक्तदान संस्था के सदस्य मयंक चिलवाल, द्वारा ओ पॉजिटिव (O+) रक्तदान कर एक मरीज की सहायता की गई, एक कदम अच्छाई की ओर रक्तदान संस्था आपका हृदय से आभार व्यक्त करती है साथ ही आपके उज्जवल भविष्य की कामना करती है , इस दौरान अध्यक्ष संस्थापक, अभिषेक मुल्तानिया (युवी), सचिव रवि कुमार विनय विद्यार्थी, दीपक जोशी, निर्मल कुमार, एवं चिकित्सालय की ओर से डॉ प्रियांशु श्रीवास्तव, उपस्थित रहे।

Advertisement