संयुक्त व्यापारी संघर्ष समिति का एक प्रतिनिधि मण्डल मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिला

नैनीताल l संयुक्त व्यापारी संघर्ष समिति का एक प्रतिनिधि मण्डल मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिला एवम उन्हें एक ज्ञापन सड़क चौड़ीकरण में 12 मीटर की जगह 10 मीटर तक करने के लिये आग्रह किय़ा गया हे। जिसमें कहा गया हे की 2 मीटर की राहत देने से लगभग 90 प्रतिशत व्यापारियों को राहत मिल जायेगी। ज्ञापन देने वालों में मुकेश धींगड़ा “” विनय विरमानी “”कनिष्क धींगड़ा “”सावन नागपाल “”बलविंदर सिंह “” सन्नी विरमानी”‘ मनोज अरोरा “” सतवंत सिंह “”पंकज कंसल् आदि व्यापारी उपस्तिथ थे।
Advertisement
Advertisement