महिला दिवस पर घनश्याम ओली चाइल्ड वेलफेयर सोसायटी ने एवरेस्ट फतह करने वाली शीतल पर नाटक मंचन किया

आज आर्मी ब्रिगेड में महिला दिवस के अवसर पर कार्यक्रम में घनश्याम ओली चाइल्ड वेलफेयर सोसायटी के बच्चों और स्वयंसेवकों द्वारा एवरेस्ट विजेता शीतल पर नाटक का मंचन किया गया। नाटक के दौरान शीतल और उसके किए प्रयासों को नाटक के माध्यम से सबके सामने रखा गया। साथ ही उनकी सफलता के लिए दिनबरत मेहनत करने वाले उनके माता पिता को भी नाटक के माध्यम से दर्शाया गया। संस्था की मुस्कान द्वारा बड़े ही अच्छे से शीतल के रोल को उजागर किया गया और बताया गया की पिथौरागढ़ का नाम रोशन करने वाली शीतल से हम सबको सीख लेने की आवश्यकता है, जो की महिला सशक्तिकरण का जीता जागता उदाहरण है। ब्रिगेडियर चौहान ने कार्यक्रम और बच्चों को सराहना की और कहा की घनश्याम ओली चाइल्ड वेलफेयर सोसायटी बड़े ही अच्छे से पूरे जिले में कार्य कर रही है और आगे संस्था को सहयोग देने की बात पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा की संस्था का शिक्षा और बच्चों के उत्थान के लिए चलाया जा रहा अभियान एक सराहनीय कदम है। संस्था की तरफ से पॉयर टाइपोडिया, लिली, सपना, लक्ष्मी, मुस्कान, विजय , कृष्णा और मंजू ने अहम भूमिका निभाई।

यह भी पढ़ें 👉  चलती बस में सिलसिलेवार चोरी की घटना का एसपी सिटी ने किया खुलासा, बैग काटकर सोने चांदी के आभूषण चोरी करने वाले 03 शातिर चोरों को नैनीताल पुलिस/एसओजी ने चोरी किये गए आभूषणों सहित किया गिरफ्तार
Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement