बुधवार को जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) वंदना की उपस्थिति में नैनीताल कलेक्ट स्थित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष में पंचायत निर्वाचन कार्मिकों का प्रथम रेंडमाइजेशन संपन्न हुआ।

नैनीताल 2 जुलाई । त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन को सफलतापूर्वक संपन्न कराए जाने हेतु राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार, बुधवार को जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) वंदना की उपस्थिति में नैनीताल कलेक्ट स्थित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष में पंचायत निर्वाचन कार्मिकों का प्रथम रेंडमाइजेशन संपन्न हुआ। रेंडमाइजेशन राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा तैयार सॉफ्टवेयर के माध्यम से किया गया। सॉफ्टवेय में जिले के कार्मिकों की डाटा फीडिंग की गई थी, जिनमें से प्रथम रेंडमाइजेशन में निर्वाचन प्रक्रिया को संपन्न कराए जाने हेतु कार्मिकों का रेंडम चुनाव किया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी वंदना ने अवगत कराया कि त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2025 के सफल संचालन हेतु पीठासीन व मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ की नियुक्ति हेतु रेंडमाइजेशन किया गया।
उन्होंने अवगत कराया कि जिले के सभी विकास खण्डों में निर्वाचन कार्यो को संपन्न कराए जाने हेतु कुल 7747 मतदान कार्मिकों की कंप्यूटर में राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा तैयार सॉफ्टवेयर में डाटा फीडिंग का कार्य किया गया था जिसमें से 2474 महिला कार्मिक भी शामिल थी। जिले में निर्वाचन मतदान प्रक्रिया व कार्य को संपन्न कराए जाने हेतु रिजर्व सहित कुल 5235 कार्मिकों की आवश्यकता है जिसमें से 697 महिला कार्मिक भी शामिल हैं। जो द्वितीय मतदान अधिकारी के रूप में कार्य करेंगी।
प्रथम रेंडमाइजेशन में 23% रिजर्व सहित कुल 1047 मतदान पार्टियां तैयार हो गई हैं। एवं मतदान पार्टी में एक पीठासीन व 4 मतदान अधिकारी कुल 5 कार्मिक तैनात होंगे। उन्होंने अवगत कराया कि द्वितीय रेंडमाइजेशन में इन मतदान पार्टियों को विकासखंड तथा तृतीय
रेंडमाइजेशन में बूथ आवंटित होगा।
इस दौरान अपर जिलाधिकारी शैलेन्द्र सिंह नेगी, मुख्य शिक्षा अधिकारी जीपी जायसवाल, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी राजेश तिवारी उपस्थित रहे।

Advertisement