अपर निदेशक प्रारम्भिक माध्यमिक शिक्षा कुमायूँ मण्डल नैनीताल के पद पर मंगलवार को गजेन्द्र सिंह सौन ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है

नैनीताल l अपर निदेशक प्रारम्भिक माध्यमिक शिक्षा कुमायूँ मण्डल नैनीताल के पद पर मंगलवार को गजेन्द्र सिंह सौन वे कार्यभार ग्रहण कर लिया है। अपर निदेशक ने कहा किसी भी प्रकार से कोई भी शासकीय कार्य लम्बित नही रखे जाय। उन्होंने प्रभार ग्रहण करने के बाद मूल्यांकन केन्द्रों का औचक निरीक्षण भी किया। अपर निदेशक अम्बादत्त बलोदी के सेवानिवृत्ति के उपरान्त मण्डल के वरिष्ठतम मुख्य शिक्षा अधिकारी बागेश्वर सौन को अपर निदेशक का प्रभार सौपा गया है। सौन ने प्रारम्भिक एवं माध्यमिक शिक्षा के मण्डलीय कार्यालय में अधिकारियों एवं कार्मिको की बैठक कर कई दिशा-निर्देश दिये। इस अवसर पर कार्यालय के कार्मिकों द्वारा उनका स्वागत किया गया।
इधर अपर निदेशक ने प्रभार ग्रहण करने के उपरान्त बोर्ड परीक्षा के मूल्याकंन कार्यों की जानकारी हासिल की। इस अवसर पर उनके द्वारा राजकीय बालिका इन्टर कालेज हल्द्वानी तया एम०बी० इन्टर कालेज हल्द्वानी में बोर्ड परीक्षा के उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्याकंन कार्य की समीक्षा भी की गयी। वर्तमान में इन मूल्याकंन केन्द्रों में लगभग 90 प्रतिशत उत्तरपुस्तिकायें जांची जा चुकी है। उन्होंने कहा उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्याकंन कार्य में बेहद सावधानी बरती जाय व निर्धारित समय परमूल्याकंन कार्य पूर्णकर लिया जाय। इस अवसर पर उप नियंत्रक डीके पंत, सी० पी० भट्ट वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी जगमोहन रौलेला शामिल थे l

यह भी पढ़ें 👉  📰 भारतीय शिक्षण मंडल, उत्तराखंड प्रांत द्वारा 56 वाँ स्थापना दिवस मनाया गया ।
Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement