वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 मंजुनाथ टी0सी0 के कड़े निर्देशों पर नशा तस्करों पर कार्यवाही जारी, SOG तथा बनभूलपुरा पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही में 190 नशीले इंजेक्शन के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार,

नैनीताल l वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा0 मंजुनाथ टी0सी0* द्वारा जनपद को नशामुक्त बनाए जाने के दृष्टिगत सभी प्रभारियों को अवैध रूप से नशा तस्करी में लिप्त तस्करों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए गए है।
पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी श्री मनोज कत्याल* के मार्गदर्शन, *क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी श्री अमित कुमार* के पर्यवेक्षण तथा *प्रभारी निरीक्षक श्री दिनेश सिंह फर्त्याल* व *एसओजी प्रभारी श्री राजेश जोशी* के नेतृत्व में दिनांक 09.01.26 को SOG तथा बनभूलपुरा पुलिस द्वारा संयुक्त कार्यवाही के दौरान एक व्यक्ति को *कुल 130 अदद अवैध नशीले इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार किया गया।*
उक्त संबंध में कोतवाली बनभूलपुरा में एफ0आई0आर0 नंबर 06/2026 धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई।
गिरफ्तार अभियुक्त
मो0 दानिश उर्फ पिण्डारी पुत्र नियाज अहमद निवासी उत्तर उजाला वार्ड न० 29 थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल उम्र 30 वर्ष,
बरामदगी
Pheniramire meleate injuction 95 अदद,
Buprenorphine Injection 0.3mg/ml BI NORPHIN 95 अदद,
(कुल 190 नशीले इंजेक्शन)
आपराधिक इतिहास
अभियुक्त उपरोक्त नशा तस्करी में सक्रिय है, पूर्व में भी अभियोग दर्ज है।
Fir no 154/2024
Us 8/22NDPS ACT,
Fir no. 44/2025
Us– 8/22NDPS Act
पुलिस टीम
▪️उ0नि0 मोनी टम्टा
▪️का0 ना0पु0 मौ0 यासीन
▪️का0 नापु0 लक्ष्मण राम
▪️का0 भूपेंद्र ज्येष्ठा SOG
▪️का0 अरुण राठौर SOG









