भारी ठंड एवं बर्फबारी के बीच नौवें दिन विकास खंड रामगढ़ परिसर में गेट मीटिग कर सरकार की कर्मचारियों की 18 सूत्रीय मांगों के निस्तारण में की जा रही हीला हवाली पर रोष व्यक्त किया गया

रामगढ़ l राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद जनपद नैनीताल द्वारा प्रदेश व्यापी आह्वान पर भारी ठंड एवं बर्फबारी के बीच नौवें दिन विकास खंड रामगढ़ परिसर में गेट मीटिग कर सरकार की कर्मचारियों की 18 सूत्रीय मांगों के निस्तारण में की जा रही हीला हवाली पर रोष व्यक्त किया गया। गेट मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष चंद्रशेखर सनवाल ने सभा को संबोधित करते हुए श्री कहा की प्रदेश में कर्मचारी वर्ग आंदोलन में है मगर शासन द्वारा कर्मचारियों की जायज मांगों पर किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई अभी तक नहीं की जा रही है। जिससे कर्मचारियों रोष एवं निराशा की भावना उत्पन्न हो गई हो रही है पुरानी एसीपी, गोल्डन कार्ड की विसंगति तथा वेतन विसंगति से जुड़े प्रकरणों पर राज्य सरकार द्वारा अभी तक कोई भी ठोस निर्णय नहीं ले जाने से प्रदेश भर के कर्मचारियों मे व्यापक आक्रोश फैल गया है बैठक का संचालन करते हुए परिषद के वरिष्ठ सदस्य कंचन नाथ गोस्वामी ने कहा कि सरकार को तत्काल कर्मचारियों की मांगों को पूर्ण कर राहत प्रदान करना चाहिए। शासन स्तर पर लंबित कर्मचारियों की जायज मांगों को एक सुनियोजित तरीके से निस्तारण के बजाय लटकाया जा रहा है। जिससे कर्मचारियों में लगातार रोष बढ़ रहा है।
बैठक में परिषद के वरिष्ठ सदस्य शमीम अहमद, सुंदर सिंह बसेड़ा, मंदिरा बुध्दियाल, पूजा पाल,, धीरज पांडे, प्रदीप पन्त , मीनाक्षी पन्त , चेतन बोदलाकोटी , रितेश भट्ट, भोपाल सिंह, चंद्र कुमार, पंकज तिवारी साजिद खान साजिद खान तथा ललित कुमार,सहित कई कर्मचारी उपस्थित थे।










