लेक्स इण्टर नैशनल स्कूल भीमताल सीनियर सांस्कृतिक प्रतियोगिता के दूसरे दिन चारों हाउसों के प्रतिभागी विद्यार्थियों के द्वारा शानदार प्रदर्शन।

भीमताल। लेक्स इण्टर नैशनल स्कूल भीमताल सीनियर सांस्कृतिक प्रतियोगिता के दूसरे दिन चारों हाउसों के प्रतिभागी विद्यार्थियों के द्वारा शानदार प्रदर्शन। इस दो दिवसीय प्रतियोगिता का आज विधिवत समापन हुआ।
इस शुभ अवसर पर इस स्कूल के प्रधानाचार्य सत्येन्द्र नेगी , श्री चौहान जी वरिष्ठ रंगकर्मी व संस्कृतिकर्मी – निर्णायक श्री अनिल कुमार जी के साथ मुझे भी निर्णायक के रूप में सहभागिता करने का शुभ अवसर प्राप्त हुआ। इस शुभ अवसर पर समस्त लेक्स इण्टर नैशनल स्कूल परिवार के सभी गुरुजन , स्कूल के विद्यार्थियो ,अभिभावक तथा गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे। इस प्रतियोगिता के सम्पन्न हो जाने के बाद वरिष्ठ रंगकर्मी व संस्कृतिकर्मी अनिल घिल्डियाल के द्वारा एक निर्णायक के रूप में सभी प्रतिभागियों को उनके प्रदर्शन के सम्बन्ध में विशेष रूप से प्रदर्शन कला के विषय में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।

Advertisement