श्री राम सेवक सभा द्वारा आयोजित 29 वा फागोत्सव के दूसरे दिन स्थानीय 14 टीमों ने होली गायन प्रस्तुत किया ।

नैनीताल l श्री राम सेवक सभा द्वारा आयोजित 29 वा फागोत्सव के दूसरे दिन स्थानीय 14 टीमों ने होली गायन प्रस्तुत किया । प्रस्तुतीकरण में स्वांग सहित मोबाइल के अधिक प्रयोग पर व्यंग भी किया गया । फागोत्सव के द्वितीय दिन 14 टीमों ने होली की धूम मचाई । रिद्धि सिद्धि होली दल 7 नंबर , मां हाट कालिका समूह स्टेनले ,मां वैष्णव होली समिति आयारपात ,,महिला होली दल कृष्णापुर , संपूर्ण विमेन वेलफेयरक्लब ,मा पाषाण देवी महिला होली ग्रुप ,,नवसांस्कृतिक सत्संग समिति स्नो व्यू ,नैनी महिला विकास समिति ,, महिला होली टीम शेर का डंडा , श्री हनुमंत हनुमान मंदिर स्टाफ हाउस ,नैनी महिला जागृति संस्था ,नैनी जागृति समूह,जीवन वर्षा कला संगम कला समिति मेहरा गांव , ने होली की रोचक प्रस्तुति दी ।होलियारों में मंजू पांडे ,रश्मि सिराला ,कमला पांडे ,गंगा बिष्ट,संगीता अग्रवाल ,दीपा नयाल ,शोभा नेगी ,हेमा जोशी ,शांति रजवार ,शाकम्बरी भंडारी ,सुनीता आर्य ,दीपा जोशी ,जानकी बिष्ट ,गीता पाठक को सम्मानित किया गया। संचालन प्रॉफ ललित तिवारी ,मीनाक्षी कीर्ति ,मुकेश जोशी ने किया तथा टाइम कीपर भुवन बिष्ट रहे । फागोत्सव के अवसर पर कोकिला मीनाक्षी कीर्ति को संस्कृति संरक्षण के लिए सम्मानित किया गया । अमिता साह को राधा कृष्ण की मूर्ति भेट की गई जो एकल गायन की प्रायोजक है । इस अवसर पर , गिरीश जोशी ,मनोज साह ,अशोक साह , जहूर आलम जगदीश बवाड़ी ,राजेंद्र बिष्ट, विमल चौधरी ,विमल साह मिथिलेश पांडे ,,राजेंद्र लाल साह ,देवेंद्र लाल साह , हीरा रावत , दिनेश भट्ट , वंदना पांडे , हेमा कांडपाल , हीरा रावत ,गोविंद ,हरीश राणा , मोहित लाल साह , मुन्नी भट्ट , आनंद बिष्ट ,गोविंद सिंह , सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।कल 8 मार्च को महिला होली का आयोजन किया गया है जिसमें 1 बजे सभा ने सभी को आमंत्रित किया है तथा मातृ शक्ति को महिला दिवस की शुभकामनाएं दी है ।


