आदि कैलाश यात्रा आठवें दल की वापसी पर कुमाऊं मंडल विकास निगम के प्रबंधक दिनेश गुरूरानी के नेतृत्व में निगम कर्मचारियों ने यात्रियों का माला पहनाकर और जूस पिलाकर स्वागत किया।

नैनीताल l पर्यटक आवास गृह पिथौरागढ़ में काठगोदाम एक्सप्रेस आदि कैलाश यात्रा आठवें दल की वापसी पर कुमाऊं मंडल विकास निगम के प्रबंधक दिनेश गुरूरानी के नेतृत्व में निगम कर्मचारियों ने यात्रियों का माला पहनाकर और जूस पिलाकर स्वागत किया।
यात्रियों ने दिनेश गुरुरानी की पहल एक पौधा धरती मां के नाम के तहत मानसरोवर यात्री वाटिका में पौधारोपण किया ।यात्रियों ने कहा कि उन्होंने उच्च हिमालय क्षेत्र में भी पौधारोपण किया और यात्रा पूरी करने के उपरांत अपने घर पर भी पौधा लगाएंगे ।यात्रियों ने कहा कि उन्होंने आदि कैलाश और ओम पर्वत के अद्भुत दर्शन किए।
इधर दिनेश गुरु रानी ने बताया कि आज आदि कैलाश यात्रा नवें दल के यात्रियों ने नाभिढाग में ओम पर्वत के दर्शन के साथ-साथ नाभिढाग के प्रबंधक होशियार सिंह व कोऑर्डिनेटर राजेंद्र सिंह के नेतृत्व में पौधारोपण किया यात्रियों ने कहा कि 13500 फीट ऊंचाई में पौधा लगाना बड़ा ही रोमांचक्कारी व अद्भुत क्षण था। दिनेश गुरु रानी ने कहा कि हिमालय बचाओ अभियान की मुहिम अब रंग लाने लगी है।

Advertisement
Advertisement
Ad
Advertisement
Advertisement