संयुक्त कर्मचारी महासंघ कुमाऊं गढ़वाल मंडल विकास निगम के प्रांतीय आवाहन पर नियमितीकरण नियमावली कट ऑफ डेट 2024 को शीघ्र जारी करने को लेकर किया जा रहा राज्य में अनूठा पौधा रोपण आंदोलन 193वे दिन भी जारी रहा।

नैनीताल l संयुक्त कर्मचारी महासंघ कुमाऊं गढ़वाल मंडल विकास निगम के प्रांतीय आवाहन पर नियमितीकरण नियमावली कट ऑफ डेट 2024 को शीघ्र जारी करने को लेकर किया जा रहा राज्य में अनूठा पौधा रोपण आंदोलन 193वे दिन भी जारी रहा। महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुरुरानी ने कहा कि अपनी माताजी लीलावती गुरुरानी और पिताजी सेवानिवृत्ति प्रधानाचार्य तारा दत्त गुरुरानी के आशीर्वाद के साथ डीडीहाट स्थित आवास पर मकर संक्रांति का त्यौहार मनाया । साथ ही घुघुती की माला पहनकर माता-पिता के साथ पौधारोपण किया। पूर्व प्रधानाचार्य तारा दत्त गुरुरानी ने कहा कि निगम कर्मचारियों द्वारा पर्यावरण संरक्षण के तहत दिनेश गुरु रानी के नेतृत्व में जो कार्य पौधारोपण का किया जा रहा है वह सराहनीय है । सरकार को चाहिए कि वह निगम कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान वार्ता के माध्यम से करें। आज के पौधारोपण कार्यक्रम में बलवंत सिंह बबलू हरीश ऐरी ललित कुमार गजेंद्र धामी संदीप रावल निरंजन चूफाल नरेंद्र सिंह शामिल रहे।

Advertisement