कुमाऊं मंडल विकास निगम के स्थापना दिवस के अवसर पर पर्यटक आवास गृह भीमताल में कार्यक्रम संपन्न हुए।
भीमताल l कुमाऊं मंडल विकास निगम के स्थापना दिवस के अवसर पर पर्यटक आवास गृह भीमताल में कार्यक्रम संपन्न हुए। संयुक्त कर्मचारी महासंघ कुमाऊं मंडल विकास निगम के अध्यक्ष दिनेश गुरु रानी ने निगम के सभी कर्मचारी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज महासंघ द्वारा स्थापना दिवस के अवसर पर पौधारोपण के साथ स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि भीमताल पर्यटक आवास गृह परिसर में कुमायूं आयुक्त दीपक रावत, प्रबंध निदेशक कुमाऊं मंडल विकास निगम डॉक्टर संदीप तिवारी, महा प्रबंधक विजय नाथ शुक्ल नए संयुक्त रूप से पौधा रोपण के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की। कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने दिनेश गुरु रानी द्वारा पर्यावरण संरक्षण के तहत किये जा रहे पौधा रोपण कार्यक्रम की सराहना की।गुरु रानी ने कहा कि पर्यटक आवास गृह भीमताल परिसर में 49 वे स्थापना दिवस के अवसर पर उन 49 पौधों का रोपण किया गया ।वहीं कुमाऊं मंडल विकास निगम की सभी इकाइयों के परिसर में प्रति इकाई 10 पौधे के रोपण के साथ कर्मचारियों ने आज विभिन्न प्रजाति के 2000 पौधों का रोपण कल रिकॉर्ड बनाया।और वृहद स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाया। निगम के कर्मचारियों के अतिरिक्त सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने भी पौधारोपण किया। आज के कार्यक्रम में महासंघ के महामंत्री कंचन चंदोला, गौतम कुमार, पीतांबर दुमका, तारा दत्त भट्ट, भुवन पाटनी संजय कुमार नरेंद्र सिंह नरेंद्र थापा सहित निगम कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया।