भारत रत्न पं. गोविंद बल्लभ पंत की 138वीं जयंती के अवसर पर उनके जीवन एवं योगदान पर आधारित विशेष प्रदर्शनी का आयोजन 10 सितम्बर से 30 सितम्बर 2025 तक किया जा रहा है

नैनीताल। कुमाऊँ विश्वविद्यालय, नैनीताल के डी.एस.बी. परिसर स्थित हिमालय संग्राहलय एवं इतिहास विभाग द्वारा भारत रत्न पं. गोविंद बल्लभ पंत की 138वीं जयंती के अवसर पर उनके जीवन एवं योगदान पर आधारित विशेष प्रदर्शनी का आयोजन 10 सितम्बर से 30 सितम्बर 2025 तक किया जा रहा है। यह प्रदर्शनी प्रतिदिन प्रातः 10:30 बजे से अपराह्न 3:30 बजे तक आमजन, छात्र-छात्राओं, शोधार्थियों एवं शिक्षकों के लिए खुली रहेगी। प्रदर्शनी में पं. गोविंद बल्लभ पंत, जो उत्तर प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री एवं भारत के गृह मंत्री रहे, के स्वतंत्रता संग्राम और जनसेवा से जुड़े दुर्लभ दस्तावेज़, पत्र, तस्वीरें एवं अन्य ऐतिहासिक सामग्री प्रदर्शित की जाएगी। आयोजन समिति के संयोजक इतिहास विभाग के प्रो. संजय घिल्डियाल एवं संग्रहालय प्रभारी प्रो. सवित्री कैड़ा जंतवाल ने अपील की है कि वे इस प्रदर्शनी में अधिकाधिक संख्या में सम्मिलित होकर महान नेता के जीवन एवं कार्यों को नज़दीक से समझने का अवसर प्राप्त करें।

Advertisement