राष्ट्रीय स्वैछिक रक्तदान दिवस के अवसर पर राजकीय पॉलीटेक्निक नैनीताल राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ के 46 स्वयंसेवियो द्वारा रक्तदान शिविर में प्रतिभाग किया गया।
नैनीताल l राष्ट्रीय स्वैछिक रक्तदान दिवस के अवसर पर राजकीय पॉलीटेक्निक नैनीताल राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ के 46 स्वयंसेवियो द्वारा रक्तदान शिविर में प्रतिभाग किया गया। जिसमे से 05 स्वयंसेवियो ने रकदान दिया। प्रधानाचार्य ए०के०एस० गौड द्वारा सभी स्वयंसेवियो को इस नेक कार्य के लिए प्रेरित किया गया तथा रक्तदान की महत्त्वता बताई गई। आज के रक्तदान कार्यक्रम को बी०डी० पांडे अस्पताल के सहयोग से सम्पन्न कराया गया। कार्यक्रम में बी०डी० पांडेय अस्पताल के डॉक्टर प्रियांशु श्रीवास्तव (पैथोलॉजिस्ट), रजनीश मिश्रा (प्रयोगशाला प्राविधिज्ञ), संगीता प्रकाश, आकांक्षा (नशिंग स्टाफ), देवेन्द्र (वार्ड बॉय) एवं राजकीय पालीटेक्निक नैनीताल से श्रीमती रंजना रावत (एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी), रजनीश भूटानी व्याख्याता आई०टी०, श्रीमती राधिका देवी (अनुसेविका) व साथ ही समाज सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती सरस्वती खेतवाल व मून्नी तिवारी भी उपस्थित रहे। सभी स्वयंसेवियो ने स्वेच्छा से जनहित में रक्तदान किया तथा सभी ने आगे भी जनहित के लिए अपना पूर्ण सहयोग देने का संकल्प लिया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती रंजना रावत तथा रजनीश भूटानी द्वारा किया गया।