राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर “जिला विज्ञान क्लब” गठित कर नैनीताल ने हासिल किया एक नया मुकाम। विज्ञान दिवस पर मुख्य शिक्षा अधिकारी ने दी शुभकामनाएं

नैनीताल l नैनीताल जनपद में इंस्पायर अवार्ड सहित विभिन्न वैज्ञानिक जागरुकता अभियानो को प्रोत्साहित करने के दूरगामी लक्ष्यों के साथ एक रचनात्मक उपलब्धी के रूप में “जिला विज्ञान क्लब” का गठन किया गया। विज्ञान क्लब के संरक्षक के रूप में कुमाऊँ मंडल के अपर शिक्षा निदेशक लीलाधर व्यास रहेंगे। नैनीताल के मुख्य शिक्षा अधिकारी जगमोहन सोनी की अध्यक्षता में गठित जनपदीय विज्ञान क्लब की कार्यकारिणी के उपाध्यक्ष के रूप मे जिला शिक्षा अधिकारी पुष्कर लाल टम्टा सहित लीलावती पंत रा ई का भीमताल एवं अo उo राo बाo ईo काo नैनीताल की प्रधानाचार्य पदेन सदस्य नामित किए गए। जूनियर हाई स्कूल के प्रतिनिधित्व के रूप मे प्रधानाध्यापक संजय वर्मा एवं डायट प्रतिनिधि के रूप में डॉo पी एस बुगला चुने गए। जिला विज्ञान क्लब के सचिव का दायित्व इंस्पायर अवार्ड के जिला समन्वयक डॉo हिमांशु पांडे को दिया गया है, जबकि कोषाध्यक्ष के रूप में मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय के पटल प्रभारी हरीश आर्या को नामित किया गया। जिला विज्ञान क्लब के अध्यक्ष एवं मुख्य शिक्षा अधिकारी ने बताया कि समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं समस्त समन्वयक क्लब की आम सभा के माननीय सदस्य के रूप मे रहेंगे। इस अवसर पर जिला समन्वयक डॉo हिमांशु पांडे ने कहा कि इस बार नैनीताल जनपद से इंस्पायर अवार्ड में शत प्रतिशत नामांकन का लक्ष्य रखा गया है। जिला विज्ञान क्लब की पहल पर दो दिवसीय विज्ञान संचेतना कार्यक्रम का भी संचालन किया जा रहा है।

Advertisement
Advertisement
Ad
Advertisement
Advertisement