संस्था द्वारा अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य पर रामलीला मैदान ऊँचापुल में 07 मार्च 2024 से प्रारंभ होली-शिवरात्रि महोत्सव का 10 मार्च को रंगा रंग औऱ भव्य समापन हो गया

नैनीताल l नाबार्ड के सहयोग से गिरजा बूटिक एवं महिला विकास संस्था द्वारा अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य पर रामलीला मैदान ऊँचापुल में 07 मार्च 2024 से प्रारंभ होली-शिवरात्रि महोत्सव का 10 मार्च को रंगा रंग औऱ भव्य समापन हो गया।चार दिनों तक चले इस समारोह में प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से आई महिला स्वयं समूहों की उद्यमी महिलाओं द्वारा स्वयं से तैयार हस्तशिल्प वस्तुओं यथा रंगोली पिछोड़ा, एपड, होली के लिए प्राकृतिक अबीर गुलाल के साथ खाद्य सामग्री जैसे अचार, गुड़,बड़ी आदि की प्रदर्शनी लगाई गई। लीड बैंक प्रबंधक के आर आर्य द्वारा विभिन्न स्टॉलों के मध्य रचिता स्वयं सहायता समूह लामाचौड़ को प्रथम, मा वैष्णों स्वयं सहायता समूह आदर्श नगर को द्वितीय और प्रगति स्वयं सहायता समूह तल्ली बमौरी को तृतीय पुरस्कार से सम्मानित करते हुए ट्रॉफी प्रदान की गई। इस दौरान जहाँ बच्चों द्वारा लोक गायन,देवी देवताओं के नृत्य प्रस्तुत कर उपस्थित जन समुदाय का मन मोह लिया वही महिलाओं द्वारा भी होली, भजन कीर्तन का गायन कर देवभूमि उत्तराखंड की समृद्ध आध्यात्मिक, सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण व संवर्धन की परंपरा को लक्षित कर शानदार प्रस्तुति दी गई। समारोह के समापन पर नाबार्ड के सहायक महाप्रबंधक कृष्णा सिंह,जिला विकास प्रबंधक मुकेश बेलवाल, लीड बैंक प्रबंधक के आर आर्य एवं गिरजा बूटिक संस्था की अध्यक्ष गीता सत्यवाली द्वारा विभिन्न समूहों को पुरस्कृत कर प्रमाणपत्रों के साथ मैडल देकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर उत्तराखंड ग्रामीण बैंक के वित्तीय जागरूकता सलाहकार बी डी नैनवाल, डी आई सी के पूर्व महाप्रबंधक योगेश पांडे, सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे। समापन‌ के अवसर पर नाबार्ड द्वारा केक सेरेमनी आयोजित कर सभी कर्मठ व स्वावलंबी महिलाओं एवं कारीगरों को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आयोजित सफल होली- शिवरात्रि मेला आयोजन की बधाई दी। इन चार दिनों तक चले कार्यक्रम का मंच संचालन ऊँचापुल के पार्षद प्रमोद पंत एवं गिरजा बूटिक की समन्वय सोनाली द्वारा प्रभावशाली औऱ रोचक ढंग का किया गया।

Advertisement
Advertisement
Ad
Advertisement
Advertisement