“अंतरराष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस ” के उपलक्ष्य पर जिला मुख्यालय मे हरीनगर श्रेत्र में विधिक साक्षरता एवं जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया
नैनीताल l उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के दिशा निर्देशानुसार एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल / जिला न्यायाधीश हरीश कुमार गोयल के निर्देशन में सिविल जज (सी०डि०) / सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल श्रीमती पारुल थपलियाल के द्वारा 15 सितम्बर 2025 को “अंतरराष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस ” के उपलक्ष्य पर जिला मुख्यालय मे हरीनगर श्रेत्र में विधिक साक्षरता एवं जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। जगरूकता शिविर मे सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल द्वारा बताया कि लोकतंत्र लोगों के लिए और लोगों के बारे में होता है। यानी ना कोई राजा और ना ही कोई गुलाम, सब एक समान हैं। लोकतंत्र में हर व्यक्ति को अपनी बात रखने का अधिकार होता है।लोकतंत्र दिवस सभी लोगों, सरकार से मानवाधिकारों का सम्मान करने और लोकतंत्र में सार्थक भागीदारी प्रदान करने की अपील करता है। इस दिन का मुख्य उद्देश्य लोगों के अंदर लोकतंत्र के लिए जागरूक करना है शिविर मे सचिव द्वारा महिलाओ को घरेलू हिंसा, पॉश एक्ट, अपराध पीड़ित प्रतिकर योजना , राह वीर योजना , अन्य विधिक जानकारी लोगो को दी। रिटेनर अधिवक्ता तारा आर्या द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्य प्रणाली व नालसा टोल फ्री नंबर 15100 के बारे मे जानकारी भी दी गई। शिविर में यशवंत कुमार , अंबिका , उपस्थित रहें।















