हरेला पर्व के अवसर पर NSUI टीम द्वारा जिलाध्यक्ष शार्दुल नेगी के नेतृत्व में वृक्षारोपण का कार्यक्रम सफलतपूर्वक किया गया

नैनीताल l हरेला पर्व के अवसर पर NSUI टीम द्वारा जिलाध्यक्ष शार्दुल नेगी के नेतृत्व में वृक्षारोपण का कार्यक्रम सफलतपूर्वक किया गया और गो ग्रीन गो क्लीन के नारे के साथ सभी को स्वछाता रखने एवं वृक्षारोपण अधिक से अधिक मात्रा में करने का संदेश दिया गया | इस सम्पूर्ण पहल के दौरान नगर अध्यक्ष आयुष आर्या,NSUI प्रत्याशी संजू आर्या, करन कुमार,प्रशांत मेहरा,आयुष मेहरा,मो अमन,दिवाकर कुमार,अभय अरोरा,अपूर्व फरतीयाल,शरद बिष्ट,अमित गोस्वामी,फैसल,कैफ समेत अन्य लोग मौजूद रहे |

Advertisement









