हरेला पर्व के अवसर पर फलदार सहित विभिन्न प्रजाति के पौधों का रोपण किया जाएगा

नैनीताल l राज्य में हरेला पर्व का शुभारंभ बुधवार 16 जुलाई से हो रहा है। हरेला पर्व के अवसर पर फलदार सहित विभिन्न प्रजाति के पौधों का रोपण किया जाएगा। यह अभियान 16 जुलाई से 15 अगस्त तक जन सहभागिता के साथ आयोजित किए जाएंगे। जनपद नैनीताल में एक मांह तक चलने वाले हरेला पर्व पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर पौधे रोपे जाएंगे।
इस संबंध में जानकारी देते हुए मुख्य विकास अधिकारी अनामिका ने अवगत कराया कि एक माह तक आयोजित होने वाले हरेला पर्व की थीम
हरेला का त्योहार मनाओ, धरती मां का ऋण चुकाओ। एक पेड़ मां के नाम सरकार द्वारा निर्धारित की गई है। इस अभियान के अंतर्गत जिले के सार्वजनिक स्थानों हरेला वनों,नदी, गधेरे तालाब, झीलों के किनारे विद्यालय, कॉलेज परिसरों विभिन्न पार्कों,आवासीय परिसरों आदि क्षेत्रों में वृहद रूप में पौधारोपण किया जाएगा। इस अभियान में विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं स्थानीय जनप्रतिनिधियों आम नागरिकों,संस्थाओं के साथ ही विभागीय अधिकारी व कर्मचारियों आदि के द्वारा पौधारोपण किए जाएंगे। कार्यक्रमों का आयोजन आम जनता के साथ ही विभिन्न सस्थानों आदि के सहयोग से कराए जाएंगे।
जनपद में हरेला पर्व के अंतर्गत मुख्य रूप से फलदार प्रजाति के 50% पौधों को
रोपित किया जाएगा तथा इनका रख रखाव स्थानीय ग्रामीणों, संबंधित लाभार्थियों वन पंचायत, महिला युवा मंगल दलों आदि के माध्यम से कराया जाएगा। इस अभियान में आम जनता को भी शामिल करने हेतु उनके सहभागिता भी ली जाएगी।
50 प्रतिशत पौधे प्रथम तीन दिवस में ही रोपित किए जाएंगे। मुख्य विकास अधिकारी ने अवगत कराया कि शासन के निर्देशानुसार हरेला पर्व को सफलतापूर्वक संपन्न कराए जाने एवं निर्धारित लक्ष्य के अनुसार शत प्रतिशत पौधों को रोपित किए जाने हेतु जनपद स्तर पर एक समिति का गठन किया गया है।
जिसमें समस्त प्रभागों के प्रभागीय वनाधिकारी, मुख्य छावनी अधिकारी छावनी बोर्ड नैनीताल,नगर आयुक्त हल्द्वानी, समस्त निकायों के अधिशासी अधिकारी कमांडेंट एनसीसी, होमगार्ड कृषि, उद्यान, उद्योग, जलागम, युवा कल्याण, ग्रामीण विकास विभाग सहित समस्त खंड विकास अधिकारी को सामिल किया गया है। पौधों की व्यवस्था वन विभाग,कृषि, उद्यान व ग्राम्य विकास विभाग के माध्यम से कराई जाएगी।
मुख्य विकास अधिकारी ने अवगत कराया कि 16 जुलाई 2025 को जनपद का हरेला पर्व का जिला स्तरीय आयोजन नगर वन हीरानगर हल्द्वानी में किया जाएगा। जिसके नोडल अधिकारी प्रभागीय वनाधिकारी केंद्रीय वन प्रभाग हल्द्वानी होंगे। उक्त के अतिरिक्त 16 जुलाई को हनुमानगढ़ी नैनीताल,नगर वन क्षेत्र रामनगर, सेंचुरी पेपर मिल लालकुआं, विकास भवन परिसर भीमताल, मंडी तिराहा हल्द्वानी विकासखंड परिसर रामगढ़, ग्राम पंचायत पाटकोट, गिनती गांव,बसानी, सलड़ी राती घाट, कोल, झड़गांव मल्ला में भी हरेला पर्व का आयोजन कर पौधारोपण किया जाएगा। इसके अतिरिक्त विभिन्न विद्यालय व कार्यालय परिसरों, पंचायत घरों सामुदायिक भवनों,अमृत सरोवरों के निकट भी आयोजन कर पौधा रोपण किया जाएगा।
इस संबंध में मुख्य विकास अधिकारी ने सभी विभागों के अधिकारों को कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सभी तैयारियां यथा समय पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  नीलू अलहंस को द हिमालयन किचन के सभागार में लायंस क्लब के अध्यक्ष डॉ प्रमोद अग्रवाल गोल्डी द्वारा लायंस प्रेसिडेंट पर्यावरण अवार्ड 2025 से सम्मानित किया
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement