आशा सम्मेलन के अवसर पर मुख्य चिकत्साधिकारी नैनीताल डाo हरीश चंद्र पंत के निर्देशो के क्रम मै निक्षय शिविर का आयोजन किया गया

नैनीताल l आशा सम्मेलन के अवसर पर मुख्य चिकत्साधिकारी नैनीताल डाo हरीश चंद्र पंत के निर्देशो के क्रम मै निक्षय शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 158 आशाओं एवंम अन्य लोगों के x ray किये गए इस अवसर पर मुख्य अतिथि आदरणीय सुरेश भट्ट जी उपाध्यक्ष राज्य स्तरीय राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य एवं अनुश्रवन परिषद उत्तराखण्ड सरकार द्वारा भी स्वयं का x ray करा कर जागरूकता का संदेश आम जन मानस को दिया गया साथ ही इस अवसर पर पूर्व निदेशक डाo ललित मोहन उप्रेती जी द्वारा भी अपना x ray करवाया गया इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डाo एनo सीo तिवारी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डाo कुमुद पंत, डाo राजेश ढकरियाल, समस्त ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी व राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन नैनीताल के कर्मचारी मौजूद रहे।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  सीएम बीएडीपी योजना के तहत कुमाऊँ मंडल विकास निगम द्वारा संचालित तीसरे चरण का विकासखंड कनालीछीना के छात्र-छात्राओं का रिवर राफ्टिंग प्रशिक्षण तीसरे दिन भी जारी रहा।
Ad Ad Ad
Advertisement