केशव नगर स्थित मानस मंदिर परिसर में वीर सावरकर बाल संस्कार केन्द्र और भगिनी निवेदिता सिलाई केंद्र में गणतंत्र दिवस के 77वें वर्ष के अवसर पर बच्चों द्वारा बहुत ही सुंदर कार्यक्रम में प्रस्तुति दी

नैनीताल l केशव नगर स्थित मानस मंदिर परिसर में वीर सावरकर बाल संस्कार केन्द्र और भगिनी निवेदिता सिलाई केंद्र में गणतंत्र दिवस के 77वें वर्ष के अवसर पर बच्चों द्वारा बहुत ही सुंदर कार्यक्रम में प्रस्तुति दी,
बच्चों ने संस्कार मंत्र की प्रस्तुति में प्रात: स्तुति, गायत्री मंत्र, भोजन मंत्र एवं अंत में कल्याण मंत्र की सुंदर प्रस्तुति कार्यक्रम में दी।
जिसमें डॉ स्वामी एस चंद्रा जी (नगर सेवा प्रमुख) ने अपना पूरा सहयोग दिया, बच्चों को कॉपियां, बिस्कुट इत्यादि बांटा, इस अवसर पर डॉ स्वामी चंद्रा ने गणतंत्र दिवस के बारे में बताया तथा सभी को शुभकामनाएं दीं, सह नगर कार्यवाह- श्री संजय थापा, वरिष्ठ स्वयंसेवक – श्री नीरज उनियाल के साथ ही केंद्र की कुo निशा, कुo सुनीता, श्रीमती रिंकी देवी तथा बच्चों के6 अभिभावकगण मातृशक्ति अन्य गणमान्य व काफी संख्या में उपस्थित रहे, ज्ञान ज्योति ट्रस्ट का विशेष सहयोग किया।






