नव वर्ष पर “कह लो दिल की बात” संपन्नसंगीत स्वास्थ्य के लिए ओषधि के समान है-अनिल आर्य

नैनीताल l केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के तत्वावधान में अंग्रेजी नव वर्ष के उपलक्ष्य में “कह लो दिल की बात ” कार्यक्रम का
ऑनलाइन आयोजन किया गया I य़ह करोना काल से 599 वाँ वेबिनार था I
सभी ने नए पुराने गीत, कविता, शायरी सुना कर मनोरंजन किया I

Advertisement

केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने कहा कि संगीत उतम स्वास्थ्य के लिये ओषधि के समान है और तनाव कम करने में सहायक है I अत: रात्री सोने से पूर्व संगीत का आनंद लेना चाहिए जिससे नींद अच्छी आएगी I उन्होंने कहा कि पुराने गीतों की कसक धुन सदैव जिवित रहेगी I

यह भी पढ़ें 👉  विजिटिंग प्रोफेसर निदेशालय एवम एलुमनी सेल द्वारा डीएसबी परिसर में आज एक पेड़ धरती मां के नाम के अंतर्गत डीएसबी में सुरई के 25 पौधे रोपे गए ।

गायिका पिंकी आर्य,रजनी गर्ग,सुनीता अरोड़ा,सुदेश आर्य,नरेश खन्ना,नताशा कुमार,दीप्ति सपरा, राज श्री यादव,संतोष धर,अशोक गोगलानी,विजय खुल्लर,कौशल्या अरोड़ा, अशोक गुलाटी आदि ने सुन्दर प्रस्तुति दी I राष्ट्रीय मंत्री प्रवीण आर्य ने भी गीत सुना कर धन्यवाद ज्ञापन किया I

यह भी पढ़ें 👉  'जय श्री राम सेवा दल', 'हनुमान भक्त' और 'नासा' के सदस्यों ने आज सुबह चाइना पीक (नैनीपीक) और आसपास के क्षेत्रों में बड़ी संख्या में पौधारोपण किया

Advertisement
Ad
Advertisement
Advertisement