होली के दिन साली जीजा के पर पड़ी भारी, साली ने ईट से जीजा का सिर फोड़ा

नैनीताल। शहर के मल्लीताल क्षेत्र में रहने वाले एक जीजा के ऊपर उसकी साली ने ईट से वार कर दिया जिससे जीजा गंभीर रूप से घायल हो गया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक शहर के साथ नंबर निवासी विकास सागर ने मल्लीताल कोतवाली में शिकायत पत्र देकर अवगत करवाया की वह शादी के बाद पत्नी के साथ सात नंबर छेत्र में किराए पर रहता है । उसी के भवन में उसकी बड़ी बहन भी रहती है। शनिवार को साली के एक ही भवन में रहने पर उसने विरोध जताया तो पत्नी उससे ही झगड़ने लगी। तभी मौके पर पहुंची साली ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी । और अचानक से साली ने जीजा के ऊपर ईट से वार कर दिया ।जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया किसी तरह वह अपने परिजनों को बुलाकर उपचार के लिए बीडी पांडे अस्पताल पहुंचा। प्राथमिक उपचार के बाद युवक मल्लीताल कोतवाली पहुंचा और शिकायती पत्र दिया। युवक का आरोप है कि अक्सर साली उसकी पत्नी को भड़काती रहती है। जिससे अक्सर परिवार में क्लेश चलते रहता है।
कोतवाल प्रीतम सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है तथ्यों के आधार पर ही आगे कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement