श्री राम नवमी के शुभ अवसर पर आदर्श रामलीला एवं जन कल्याण समिति सूखाताल, नैनीताल द्वारा सूखाताल स्थित मां शाखंभरी देवी के मंदिर में सुंदरकांड का आयोजन किया

नैनीताल l श्री राम नवमी के शुभ अवसर पर आदर्श रामलीला एवं जन कल्याण समिति सूखाताल, नैनीताल द्वारा सूखाताल स्थित मां शाखंभरी देवी के मंदिर में आचार्य पंडित गिरीश जोशी के नेतृत्व में पूजा-अर्चना,हवन, कन्यापूजन,उसके तत्पश्चात स्थानीय महिलाओं द्वारा सुंदरकांड का आयोजन किया तथा भंडारा आयोजित किया गया, भंडारे में सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया । इस अवसर पर अध्यक्ष गोपाल सिंह रावत, महासचिव रितेश लाल साह, उपाध्यक्ष विपुल विक्रम साह, महिला उपाध्यक्ष हेमलता पांडे, हेमा साह,माया पंत, भूमिका पंत, प्रेमा साह, दया बिष्ट, उमा साह,लता मेहरा, कल्पना साह, हंसा पंत, वन्दना साह,विनीता साह,गीता रावत,विमला कांडपाल, निर्मला भट्ट, बीना पाण्डेय,सीमा साह,मोहित लाल साह, मनोज साह, ललित साह, अमिताभ साह, शैलेन्द्र साह,मोहन कांडपाल,दीप चंद्र भट्ट, अंकित भट्ट, करन साह,राजेंद्र बिष्ट,रमेश पांडे,प्रेम सागर,प्रकाश पंत,गोविंद सिंह मेहरा,महेंद्र लाल साह, ललित जड़ौत आदि उपस्थित रहे l ।