गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर उत्तराखंड ग्रामीण बैंक क्षेत्रीय कार्यालय हल्द्वानी में ध्वजारोहण किया गया

नैनीताल l 77 वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर उत्तराखंड ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय हल्द्वानी में क्षेत्रीय प्रमुख कृष्ण कुमार द्वारा झंडा रोहण किया गया। इस अवसर पर निकटवर्ती शाखाओं के कार्मिक एवं सेवानिवृत्ति कार्मिक भी उपस्थित रहे। समस्त कार्मिकों एवं ग्राहकों को शुभकामना संदेश प्रेषित करते हुए क्षेत्रीय प्रबंधक कृष्ण कुमार द्वारा सभी के सुख शांति एवं प्रगति की कामना करते हुए उनके द्वारा बैंक की उन्नति में दिए जा रहे है योगदान हेतु आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर दीपक पांडे विमल सिंह प्रदीप नौटियाल कृपाल चंद्र मनोज पंत पुष्पा मेहता नीलम रावत विनोद सनवाल मीनू गुप्ता के साथ साथ बी डी नैनवाल सहित अनेक कार्मिक शामिल रहे।