हिन्दी दिवस के शुभ अवसर पर अखिल भारतीय महिला परिषद् नैनीताल द्वारा गोवर्धन कीर्तन हाल में वाद- विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। संकलन – बृजमोहन जोशी

नैनीताल। हिन्दी दिवस के शुभ अवसर पर अखिल भारतीय महिला परिषद् नैनीताल द्वारा गोवर्धन कीर्तन हाल में वाद- विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आज की इस प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष डॉ. सरस्वती खेतवाल जी, निर्णायक डा.उमा भट जी , रंगकर्मी बृजमोहन जोशी रंगकर्मी मदन मेहरा,तथाअखिल भारतीय महिला परिषद् परिवार के सभी अधिकारियों – सदस्यों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।इस अवसर पर सरस्वती शिशु मंदिर के विद्यार्थियों के द्वारा सरस्वती वन्दना व स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।
इस प्रतियोगिता में कनिष्ठ वर्ग में कक्षा ०९ तथा १० के विद्यार्थियों को विषय – “क्या हिन्दी अन्य भारतीय भाषाओं से अधिक महत्वपूर्ण है “तथा वरिष्ठ वर्ग में कक्षा ११ व १२ के विद्यार्थियों को विषय – “क्या हिन्दी भारत की एक आधिकारिक भाषा होनी चाहिए”। इन विषयों पर पक्ष में ०२ तथा विपक्ष में भी ०२ प्रतिभागियों को ०५ मिनट का समय दिया गया था जिसमें सभी प्रतिभागियों को मौखिक रूप से ही बोलना था। प्रतिभागियों को लिखकर -देखकर पढ़ने की अनुमति नहीं थी। इस प्रतियोगिता में अखिल भारतीय महिला परिषद् की मुन्नी दी,मंजू कोटलिया, प्रीति शर्मा,दया बिष्ट,रेखा पन्त,गीता पाण्डे,नंदनी पंत,रेखा पन्त, पार्वती मेहरा,लीला बोरा तथा विद्यालयों से आये शिक्षक शिक्षिकाओं रीतू शर्मा,डा. बसंती रौतेला, रश्मि पाण्डे, पूजा पाण्डे,तारा जोशी,डा. माधव प्रसाद, नमीता वर्मा,आरती साह, नरेन्द्र अजय साह, कविता आदि उपस्थित रहे।
इस प्रतियोगिता में पार्वती प्रेमा जगाती, सनवाल स्कूल, चेतराम साह इण्टर कालेज,आ.उ.बालिका इण्टर कालेज, एशडेल राजकीय कन्या इंटर कालेज,मोहन लाल साह बाल विद्या मंदिर, मोहन लाल साह बालिका विद्या मंदिर के विद्यार्थियों ने सहभागिता की। इस प्रतियोगिता में सभी प्रतिभागियों के द्वारा हिन्दी दिवस पर पक्ष में तथा विपक्ष में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।
इस प्रतियोगिता में कनिष्ठ वर्ग में पार्वती प्रेमा जगाती के सम्राट प्रताप सिंह राणा ने पहला स्थान, मोहन लाल साह बाल विद्या मंदिर की वर्णिता पाण्डे ने दूसरा स्थान, सरस्वती विहार की भूमिका गंगोला ने तीसरा स्थान तथा सनवाल स्कूल के शिवांग कपिल ने सांत्वना स्थान प्राप्त किया। वरिष्ठ वर्ग में प्रेमा जगाती के समक्ष शर्मा ने पहला स्थान,मोहन लाल साह बाल विद्या मंदिर कि अवन्तिका नेगी ने दूसरा स्थान, सनवाल स्कूल की वनिता पाण्डे ने तीसरा स्थान तथा मोहन लाल साह बाल विद्या मंदिर की दीक्षा जोशी ने सांत्वना स्थान प्राप्त किया। सभी विजेताओं व प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया।
इस शुभ अवसर पर निर्णायक डा.उमा भट्ट जी द्वारा हिन्दी दिवस पर विस्तृत रूप से महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। निर्णायक बृजमोहन जोशी निर्णायक मदन मेहरा के द्वारा भी प्रतिभागियों को महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। मुख्य अतिथि डॉ. सरस्वती खेतवाल जी ने आयोजकों को बधाई दी तथा सभी प्रतिभागियों को बहुत बहुत आशीष व बधाई दी। इस कार्यक्रम का संचालन डा. रेखा त्रिवेदी जी द्वारा किया गया।