रविवार को सनातन समिति डोभालवाला, देहरादून की तत्वावधान में फलदार पौधों का वितरण स्थानिया लोगों को किया गया

नैनीताल l रविवार को सनातन समिति डोभालवाला, देहरादून की तत्वावधान में फलदार पौधों का वितरण स्थानिया लोगों को किया गया,
पौधों के vitran फोन करते हुए वितरण करते हुए संस्था के अध्यक्ष आकाश भट्ट ने कहा इस वर्ष हमने संस्था की ओर से 500 फलदार वृक्ष वितरण का लक्ष्य रखा है तथा इनको बचाने का सर्वप्रथम प्रयास करना होगा,
सामाजिक कार्यकर्ता- उमेश्वर सिंह रावत एवं सामाजिक कार्यकर्ता- स्वामी एस. चन्द्रा ने पौधों को लगाने तथा उन्हें बचाने का संकल्प दोहराया,
इस अवसर पर संस्था की संरक्षिका निरुपमा पांडे, अध्यक्ष- आकाश भट्ट, उपाध्यक्ष- सुहिता कोठारी, सचिव-राजीव मिश्रा, कोषाध्यक्ष- मयंक मिश्रा, कार्यक्रम संयोजक- आशीष काला, प्रबंधक- राघव पंत, सह प्रबंधक- अजीत जुगराण, समाजसेवी उमेश्वर सिंह रावत, नगर बौद्धिक प्रमुख-आरएसएस -नीरज गौड़, सामाजिक कार्यकर्ता- स्वामी एस. चंद्रा उपस्थित रहे I

Advertisement