रविवार को एक लाख से अधिक भक्तों ने किए बाबा के दर्शन, सरोवर नगरी में पर्यटकों की भीड़ से नगर के सभी होटल हुए पैक नगर की यातायात व्यवस्था का बुरा हाल

नैनीताल l नगर से 20 किलोमीटर दूर कैची मंदिर में रविवार को बाबा के दर्शन को भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी रविवार को एक लाख से अधिक भक्तों ने बाबा के दर्शन किए l लगातार तीन दिनों के अवकाश के चलते सरोवर नगरी में सैलानियों की भीड़ काफी बढ़ गई जिससे नगर के सभी होटल पूरी तरह से पैक हो गए इसके अलावा पर्यटक वाहनों से नगर की सभी पार्किंग पैक हो गई l अचानक इतनी अधिक भीड़ बढ़ने से पुलिस प्रशासन के होश उड़ गए l सैलानी पार्किंग के लिए दर दर की ठोकरे खाते रहे लेकिन उन्हें नगर में कहीं कोई पार्किंग नहीं मिली l नगर में इतनी अधिक भीड़ हो जाएगी इसका अंदाजा पुलिस प्रशासन को भी नहीं था जब काफी अधिक सैलानी यहां आने लगे उसके बाद पुलिस ने सैलानियों के वाहनों को हल्द्वानी रोड में बाईपास तथा खुरपाताल के निकटवर्ती चारखेत में रोकना शुरू किया लेकिन उसके बाद भी नगर में पर्यटक वाहनों से दिन भर जाम लग रहा जिससे पैदल चलने वाले लोगों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा पर्यटकों की संख्या बढ़ने से नगर के सभी होटल पूरी तरह से पैक रहे इस दौरान सैलानियों से मनमाने रेट वसूले गए l यहां पहुंचे पर्यटकों ने यहां से 19 किलोमीटर दूर कैंची मंदिर जाकर बाबा ने करोली महाराज के दर्शन किए रविवार को बाबा के दर्शनों को भक्तों की सुबह से भीड़ उमड़ी रही इस दौरान बाबा के दर्शनों को मंदिर में काफी लंबी लाइन लग गई बताया जाता है कि इस वर्ष बाबा के दर्शनों को लगातार भक्तों की भीड़ उमड़ रही है रविवार को एक लाख से अधिक भक्तों ने बाबा के दर्शन किए l इस मार्ग पर चलने वाले वहां भी घंटा जाम में फंसे रहे इसके अलावा हल्द्वानी तथा भवाली रोड में भी दिन भर जाम लग रहा जिसके चलते यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ी परिवहन निगम की बसों के जाम में फंसने के बाद यात्री 2 से 3 किलोमीटर तक पैदल ही यहां को आए l रात्रि 10:00 बजे तक तल्लीताल के बस स्टेशन में बस के लिए सैलानी खड़े हुए थे इस दौरान हल्द्वानी मार्ग में जाम लगा रहा l यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने में दिनभर पुलिस के पसीने छूट रहे l

Advertisement

Advertisement
Ad
Advertisement
Advertisement