शनिवार को एन के आर्य स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट में तीन मुकाबले खेले गए
नैनीताल l डीएसए मैदान नैनीताल में स्वर्गीय एन के आर्या मैमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित एवं केनरा बैंक नैनीताल द्वारा प्रायोजित स्व. एन के आर्या मेमोरियल क्रिकेट कप 2024 में प्रतियोगिता के तीन लीग मुक़ाबले खेले गए ।
इस दौरान नगर अध्यक्ष भाजपा आनंद बिष्ट, सामाजिक कार्यकर्ता एवं भाजपा नेता अरविंद पडियार, नगर मंत्री संतोष कुमार, अनुसूचित मोर्चा अध्यक्ष रोहित भाटिया ने प्रतियोगिता में अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
पहला मुकाबला ओल्ड बॉयज एवं नोव इलेवन के मध्य खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ओल्ड बॉयज ने 149 रनों का लक्ष्य रखा। जवाब में नोव इलेवन 101 रन ही बना सकी और ओल्ड बॉयज
ने जीत दर्ज की।
दूसरा मुकाबला निशांत हॉस्टल एवं ज्योलिकोट क्रिक के मध्य खेला गया। जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए ज्योलिकोट क्रिक की टीम ने 122 रनों का लक्ष्य रखा। जवाब में निशांत हॉस्टल की टीम ने एक विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
तीसरा मुकाबला कलयुगी बॉयज एवं कॉप्स इलेवन के मध्य खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए कलयुगी बॉयज ने 83 रनों का लक्ष्य रखा। जवाब में कॉप्स इलेवन ने 2 विकेट खोकर आसानी से मैच में जीत दर्ज की।
निर्णायक सौरभ रावत, शनि शाह, वीरेंद्र बिष्ट, प्रमोद कुमार, संजय बर्गली, विपिन खुलबे रहे। संचालन अभिषेक आर्या ने किया। स्कोरर मोहित बिष्ट रहे।
इस दौरान आयोजक सचिव मोहित आर्या, हरीश राणा, मोहित शाह, कैलाश आर्या, अनिल कुमार उपस्थित रहे।