रक्षा बंधन पर श्री मां नयना देवी मंदिर में श्रावणी उपाकर्म व जनेऊ धारण कार्यक्रम का आयोजन हुआ

नैनीताल। सरोवर नगरी में भाई–बहन का पवित्र त्यौहार रक्षा बंधन धूमधाम के साथ मनाया गया। इस मौके पर बहनों ने भाइयों की कलाइयों में राखी बांधी। श्री मां नयना देवी मंदिर में 11 बजे से श्रावणी उपाकर्म ऋषि तर्पण का सामूहिक आयोजन किया गया। उसके बाद दोपहर 1:33 बजे से मंदिर में जनेऊ धारण कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिसमें मंदिर के मुख्य पुजारी बसंत वल्लभ पांडे, भुवन चंद्र कांडपाल, गणेश बहुगुणा, उमेश जोशी, बची राम पंत, लक्ष्मी नारायण लोहनी, गोपाल दत्त जोशी, महेश पाठक, कमल जोशी, भीम सिंह कार्की, मनोज चौधरी, शैलेंद्र मलकानी, बसंत वल्लभ जोशी सहित मंदिर के कर्मचारी शामिल थे। नगर के बाजारों में भी काफी भीड़ जुटी हुई थी l मिठाई की दुकानों में सुबह से लोगों की भीड़ लगी रही l

यह भी पढ़ें 👉  दंपति टीका के अवसर पर सरोवर नगरी नैनीताल में गत वर्ष से विशेष बैठ होली की परम्परा पुनः प्रारंभ, नैना मंदिर के दशावतार हाल में बैठे होल्यार और होली प्रेमी
Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement