सोमवार को महिला अध्ययन केंद्र में महिला सशक्तिकरण कार्यक्रमों की समापन का आयोजन किया गया

नैनीताल l सोमवार को महिला अध्ययन केंद्र में महिलासशक्तिकरण कार्यक्रमों की समापन समारोह का आयोजन किया गयाl 2 मार्च से आयोजित कार्यक्रम 11 मार्च तक रहे lआज प्रथम सत्र के अंतर्गत व्याख्यान माला का आयोजन किया गया जिसमें श्री सुजीत कुंतल भारत उत्थान भारत उत्थान न्यास के केंद्रीय अध्यक्ष ने अपना व्याख्यान भारत की पुनरउत्थान में महिलाओं की भूमिका विषय पर दिया l सुजीत कुंतल ने विभिन्न युगों में महिलाओं की स्थिति को लेते हुए 21वीं में महिलाओं की बहुमुखी भूमिका पर व्यापक रूप से प्रकाश डाला और बताया कि किस प्रकार से महिलाएं राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय क्षितिज में भारत का नाम कर रही हैं l मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर मनीषl सिंह अध्यक्ष maan value foundationवैल्यू फाउंडेशन जयपुर राजस्थान के द्वारा वर्चुअल आधार पर संगोष्ठी को संबोधित किया गयाl उन्होंने महिला अध्ययन केंद्र के द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करती हुई यह आश्वासन दिया कि वह भविष्य में भी इस तरह की कार्यक्रमों में अपना सहयोग देगी l महिला अध्ययन केंद्र के द्वारा विगत वर्षों से निरंतर समाज के विविध क्षेत्रों में कार्यरत महिलाओं को सम्मानित किया जाता रहा है इस वर्ष श्रीमती मुन्नी तिवारी अध्यक्ष ऑल इंडिया वुमेन कॉन्फ्रेंस, प्रोफेसर अर्चना नेगी शाह कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल, श्रीमती विजय विजयlलक्ष्मी थापा नैनीताल, श्रीमती पार्वती प्रशासनिक भवन कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल और प्रोफेसर किरण बरगली को सम्मानित किया गया इन सभी महिलाओं ने समाज के विविध क्षेत्र में अपनी अग्रणी भूमिका का निर्वहन किया हैl माननीय कुलपति प्रोफेसर डीएस रावत के कर कमल से इनको सम्मानित किया गया lजिसमें प्रोफेसरP S bisht संकायअध्यक्ष कलl प्रोफेसर नीता बोरा शर्मा ने भी सभी का अभिनंदन किया l

Advertisement
Advertisement
Ad
Advertisement
Advertisement