सोमवार को मल्लीताल के व्यापारियों ने नगर पालिका के समक्ष किया धरना प्रदर्शन, आंदोलन तेज करने की दी धमकी
नैनीताल l नगर पालिका परिषद द्वारा प्रस्तावित ट्रेड टैक्स एवं किराया वृद्धि के विरोध में मल्लीताल व्यापार मंडल के व्यापारियों ने सोमवार को भी नगर पालिका के समक्ष प्रदर्शन किया l व्यापारियों ने नगरपालिका कार्यालय के समक्ष जमकर नारेबाजी की व्यापारियों ने कहा कि जब तक पालिका प्रशासन प्रस्तावित ट्रेड टैक्स व दुकानों के किराए मैं कमी नहीं करती तब तक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा उन्होंने कहा कि नगर में लगातार बाहर से आकर व्यापारी अपना सामान यहां बेचकर चले जाते हैं पालिका द्वारा ऐसे व्यापारियों पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती है उन्होंने कहा कि पर्यटन सीजन में सरोवर नगरी में बाहर से व्यापारी आकर पंत पार्क में सामान बेचकर चले जाते हैं ऐसे व्यापारियों पर नगर पालिका द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जाती है और स्थानीय व्यापारियों का उत्पीड़न किया जाता है l उन्होंने चेतावनी दी कि यदि उन्होंने शीघ्र ही इस पर कोई कार्यवाही नहीं की तो व्यापारी आंदोलन को तेज कर देंगे l इस मौके पर व्यापार मंडल मल्लीताल के अध्यक्ष किशन सिंह नेगी महासचिव त्रिभुवन सिंह फर्त्याल रईस खान भारती अनिल ठाकुर भारती शाह परीक्षित साह सोनू बिष्ट सहित दर्जनों व्यापारी मौजूद थे l








