सोमवार को नगर के राज्य अतिथि गृह मैं हंस फाउंडेशन के सहयोग से पाँच लोगो को व्हील चेयर वितरित की गई

नैनीताल l लेक सिटी वेलफेयर क्लब द्वारा सोमवार को राज्य अतिथि गृह मैं हंस फाउंडेशन के सहयोग से पाँच लोगो को व्हील चेयर वितरित की गई इसके साथ ही एक दर्जन लोगों को स्टिक कान की मशीन कमर की बेल्ट आदि दी गई हंस फाउंडेशन के उत्तराखंड प्रभारी पदमेंद्र बिष्ट ने कहा कि लेक सिटी वेलफेयर क्लब काफी समय से
समाज सेवा का काम कर रहा है साथ ही उसने समाज सेवा का जो बीडा उठाया है उसमें वह सफल रहा है उन्होंने कहा कि भविष्य मे हंस फाउंडेशन लेक सिटी क्लब के साथ मिलकर गरीबो की मदद के लिए आगे आएगा इस मौके पर उन्होंने 24 जुलाई को हंस फाउंडेशन के द्वारा लेक सिटी क्लब के तत्वावधान मैं मेघावी छात्र अभिनंदन समारोह आयोजित किया जाएगा जिसमे 30 स्कूल के 60 टोपेरो को सम्मानित किया जाएगा क्लब की अद्यक्ष मीनू बुडलाकोटि ओर सचिव रमा भट्ट ने हंस फाउंडेशन का आभार व्यक्त किया इस मौके पर प्रेमा अधिकारी दीपिका बिनवाल दीपा पांडेय ओर कंचन जोशी उपस्थित थे