अन्तरराष्ट्रीय माहवारी स्वच्छता प्रबंधन दिवस पर इरा समुह अपर डाडा तल्लीताल कि महिलाओ दृरा पिरयड पार्टी का आयोजन किया गया

अन्तरराष्ट्रीय माहवारी स्वच्छता प्रबंधन दिवस पर इरा समुह अपर डाडा तल्लीताल कि महिलाओ दृरा पिरयड पार्टी का आयोजन किया गया जिसमै गायत्री दरमवाल दृरा जानकारी दी गयी कि समाज और अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए महिलाओं को उसमें शामिल करना ज़रूरी है। केवल सेनेटरी पैड्स या मेंस्ट्रुअल प्रोडक्ट्स की कमी का सामना करना उनके मूल अधिकारों का हनन है। पीरियड्स के दौरान स्वच्छता एक ज़रूरी विषय लेकिन भारत में रूढ़िवाद के चलते इससे जुड़ी अनेक धारणाएं बनी हुई है जिस वजह से इसे अस्वच्छता से जोड़ दिया जाता है और पीरियड्स के दौरान खुद का ख्याल और स्वच्छता कैसे रखनी चाहिए उस पर बात नहीं होती है। पीरियड्स के दौरान स्वच्छता का ख्याल न रखने पर संक्रमण, जलन, पीएच संतुलन में बदलाव और अन्य बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। इतना ही नहीं संकोच और तनाव के कारण दुविधा और मानसिक स्वास्थ्य पर भी असर पड़ता है। इन सब चुनौतियों को खत्म करने के लिए शिक्षा, जागरूकता, नीतिगत सुधार और बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं से जुड़ी व्यापक रणनीति की आवश्यकता है। धरातल में योजनाओं का क्रियान्वयन, व्यापक मेंस्ट्रुअल हाइजीन को लेकर जानकारी और जागरूकता से ही हम मेंस्ट्रुअल हाइजीन को बेहतर कर सकते हैं। मैघा ढैला दृरा पर्यावरण अनकुल पैड की जानकारी दी गयी साथ ही प्लास्टिक पैड से पर्यावरण को होने वाले नुकसान के विषय मै बताया गया ,कमला बिष्ट दृरा कार्यक्रम थीम पिरयड फ्रेंडली महौल के विषय मै बताया गया ,कार्यक्रम मै नीमा ,चम्पा ,तुलसी ,विमला ,भावना के दृरा प्रतिभाग किया गया l

Advertisement
Advertisement
Ad
Advertisement
Advertisement