नैनीताल लौटने पर गर्मजोशी से युगमंच कार्यकारिणी ने किया रंगकमी जहूर आलम का स्वागत।
नैनीताल l नैनीताल लौटने पर गर्मजोशी से युग मंच कार्यकारिणी ने किया जहूर आलम का स्वागत। संगीत नाटक अकादमी के प्रतिष्ठित पुरूस्कार को महामहिम राष्ट्रपति जी के कर कमलों से प्राप्त कर नैनीताल लौटने पर युग मंच कार्यकारिणी द्वारा स्वागत समारोह आयोजित किया गया। स्वागत समारोह में युग मंच के संरक्षक डी के शर्मा, उपाध्यक्ष नवीन बेगाना, कोषाध्यक्ष भास्कर बिष्ट, सचिव मनोज कुमार, उपसचिव हिमांशु पांडे आदि ने शॉल ओढ़ाकर एवं पुष्प गुच्छ प्रदान करते हुए मिठाई खिलाकर इस उपलब्धी की बधाई दी। युग मंच के सचिव मनोज कुमार “मनु” ने स्वागत समारोह का संचालन करते हुए कहा कि इस सम्मान से समूचे रंगमंच को प्रोत्साहन मिला है। इस दौरान रफत आलम, अरीषा आलम, जहां आरा ने उनकी पत्नी मुन्नी बानो को बुके प्रदान कर स्वागत किया। जहूर आलम ने इस उपलब्धि का श्रेय अपनी पूरी टीम को तथा शुभ चिंतकों को देते हुए कहा कि इस सम्मान के बाद उनकी जिम्मेदारी और बढ़ गई हैं। वो इसी प्रकार अपना रचनात्मक योगदान देते रहेंगे।