पीड़ित महिला का नाम सोशियल मीडिया में उजागर करने पर भाजपा महिला मोर्चा ने कांग्रेसी नेताओं पर कार्यवाही की करी मांग। एस एस पी ने मामले को माना गंभीर सी ओ लालकुआं को दिए कार्यवाही के निर्देश।

नैनीताल। भाजपा महिला मोर्चा ने मंगलवार को एसएसपी कार्यालय में एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें लालकुआं मामले में पीड़िता का नाम उजागर करने वाले कांग्रेसी नेताओं पर तत्काल कार्यवाही की मांग की गई है। मोर्चा की प्रदेश महामंत्री भावना मेहरा के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने नैनीताल पहुंच एस एस पी को ज्ञापन सौंपा मेहरा ने कहा कि पीड़िता का नाम सार्वजनिक करना ना केवल सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइंस का खुला उल्लंघन है, बल्कि यह भारतीय न्याय संहिता की धारा 72 के तहत भी अपराध है महिला मोर्चा ने आरोप लगाया कि कांग्रेसी नेता इस संवेदनशील मामले को राजनीतिक लाभ के लिए भुनाने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश में महिला अपराधों को लेकर सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। लालकुआं मामले में पुलिस ने तुरंत एफ आई आर दर्ज करते हुवे जांच भी शुरू कर दी है। बावजूद इसके, कांग्रेसी नेताओं द्वारा सोशल मीडिया पर पीड़िता की पहचान उजागर करना बेहद असंवेदनशील है। एसएसपी को सौंपे गए ज्ञापन में भाजपा महिला मोर्चा ने सभी दस्तावेज प्रस्तुत करते हुए संबंधित कांग्रेसी नेताओं के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की है। उन्होंने यह भी कहा कि पीड़िता और उसके परिवार की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, मामले को प्राथमिकता से लिया जाए वही एस एस पी मीणा ने मामले को गंभीर मानते हुवे प्रकरण सी ओ लालकुआं को मामले में कार्यवाहिनके निर्देश दिए है इस दौरान मण्डल अध्यक्ष कविता गंगोला जिला महामंत्री प्रगति प्रगति जैन दीपिका बिनवाल पूर्व सभासद तारा राणा प्रेमा अधिकारी जीवंती भट्ट नीतु जोशी ज्योति ढोडियाल लता दफोती मीरा बिष्ट वर्षा आर्या कंचन जोशी मीनाक्षी आर्या आदि मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement