शुक्रवार को एन के आर्या स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता में तीन मुकाबले खेले गए

नैनीताल l डीएसए मैदान में स्वर्गीय एन के आर्या मैमोरियल चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित एवं केनरा बैंक नैनीताल द्वारा प्रायोजित स्व. एन के आर्या मेमोरियल क्रिकेट कप 2024 के तीन लीग मुक़ाबले खेले गए ।
पहला मुकाबला यंगस्टर बॉयज एवं स्नाइपर नैनीताल के बीच खेला गया। स्नाइपर नैनीताल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 91 रन बनाएं जवाब में यंगस्टर क्रिकेट क्लब ने एक विकेट खोकर जीत दर्ज कर ली। दूसरा मुकाबला शेरवानी एलेवन एवं ब्लू डायमंड क्लब के बीच खेला गया। जिसमें शेरवानी इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट खोकर 126 रन बनाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए ब्लू डायमंड क्लब ने 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। तीसरा मुकाबला डायनेमिक इलेवन एवं स्काई वॉकर के बीच खेला गया। जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए डायनेमिक इलेवन ने सभी विकेट खोकर 130 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्काईवॉकर नैनीताल की टीम मात्र 98 रन ही बना सकी।
निर्णायक सौरव रावत, वीरेंद्र बिष्ट, प्रमोद कुमार, संजय बर्गली, हरीश आर्या, मोहित रौतेला रहे। संचालन अभिषेक आर्या ने किया। स्कोरर मोहित बिष्ट रहे।
इस दौरान आयोजक सचिव मोहित आर्या, भाजपा नगर अध्यक्ष आनंद बिष्ट, हरीश राणा, मोहित शाह, मुकेश कुमार, ललित मेहरा उपस्थित रहे।

Advertisement