शुक्रवार को कुमाऊं विश्वविद्यालय के स्थापना के 50 वर्ष पूरे होने की उपलक्ष में इतिहास विभाग डीएसबी परिसर द्वारा पुस्तक समीक्षा कार्यशाला का आयोजन किया गया

नैनीताल l शुक्रवार को कुमाऊं विश्वविद्यालय के स्थापना के 50 वर्ष पूरे होने की उपलक्ष में इतिहास विभाग डीएसबी परिसर द्वारा पुस्तक समीक्षा कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन परिसर निदेशक प्रोफेसर नेता बोरा शर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर डॉ हरि प्रिया पाठक, डॉ कपिल खुलबे डॉ रीतेश साह व डॉ दीक्षा मेहरा द्वारा छात्र-छात्राओं को पुस्तक समीक्षा के विभिन्न पहलुओं पर व्याख्यान दिया गया पुस्तक समीक्षा कार्यशाला में वैज्ञानिक पुस्तकों, साहित्यिक पुस्तकों एवं मानविकी व समाज विज्ञान की पुस्तकों की समीक्षा करने के विभिन्न पहलुओं को विस्तार से छात्रों के सम्मुख प्रस्तुत किया गया। साथ ही छात्रों द्वारा प्रस्तुत जिज्ञासाओं का विशेषज्ञों द्वारा समाधान किया गया। कार्यक्रम के संयोजक प्रोफेसर संजय घिल्डियाल द्वारा पुस्तक समीक्षा के विभिन्न पहलुओं को छात्रों के समक्ष प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर शिवानी रावत द्वारा किया गया। इस अवसर पर डॉक्टर गगनदीप होती, डॉ भुवन शर्मा,डॉ हरदेश शर्मा, डॉ कृतिका बोरा, डॉ मनोज सिंह बाफिला आदि उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में प्रोफेसर गिरधर सिंह नेगी प्रोफेसर, सावित्री कैड़ा जंतवाल, प्रोफेसर संजय कुमार टम्टा का महत्वपूर्ण योगदान रहा। साथ ही डा पूरन अधिकारी, डा भुवन आर्या व डा हरदयाल सिंह जलाल द्वारा अहम भूमिका निभाई गई।

Advertisement