31 दिसम्बर को लूटमार के आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल


नैनीताल। नैनीताल भवाली रोड में बीते 31 दिसम्बर को तीन युवकों द्वारा एक दम्पत्ती के साथ मारपीट व लूट के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। कोर्ट में पेश करने के बाद युवकों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार श्यामखेत निवासी मनोज कुमार आर्य ने भवाली थाने में शिकायती पत्र देते हुए कहा कि वह 31 दिसम्बर को देर रात अपनी पत्नी के साथ कार में नैनीताल से भवाली को जा रहे थे। वह मनशा देवी मंदिर से पहले ही बाथरूम करने के लिए अपनी कार से उतरे थे। इस दौरान
यूके 04 के 0071 नम्बर की एक सेंट्रो कार में बैठे तीन लड़कों ने कार रोककर उनके साथ मारपीट कर दी। युवक उसका पर्स, 7500 रुपये व अन्य कागज लेकर भाग गए। इधर तल्लीताल थाने शिकायत पहुंचने के बाद अज्ञात के खिलाफ आईपीसी की धारा 392 व 427 मुकदमा दर्ज कर दिया था। जिसके बाद एसएसपी के निर्देश पर दो टीमों का गठन कर विवेचना एसआई दीपक बिष्ट को सौंपी गई। ढूंढ खोज के बाद बृहस्पतिवार को
घटना में प्रयोग हुए वाहन संख्या यूके 04 के 0071 सैंट्रो कार के माध्यम से घटना में शामिल बिठौरिया निवासी तीनों युवकों नितेश नेगी, नानक सिंह बोरा व करन नेगी को रूंसी बाईपास
में बने यात्री विश्राम गृह से गिरफ्तार किया गया।
लूटे गए पैसों में से 2600 रुपये बरामद किये गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर मूसाताल मैं डूबने से दो पर्यटकों की मौत

एसओ रोहिताश सिंह सागर ने बताया कि तीनों के खिलाफ आईपीसी की 411, 34 धारा बढ़ाई गई है। जिसके बाद तीनों को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

दिसम्बर को लूटमार के आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल
नैनीताल। नैनीताल भवाली रोड में बीते 31 दिसम्बर को तीन युवकों द्वारा एक दम्पत्ती के साथ मारपीट व लूट के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। कोर्ट में पेश करने के बाद युवकों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार श्यामखेत निवासी मनोज कुमार आर्य ने भवाली थाने में शिकायती पत्र देते हुए कहा कि वह 31 दिसम्बर को देर रात अपनी पत्नी के साथ कार में नैनीताल से भवाली को जा रहे थे। वह मनशा देवी मंदिर से पहले ही बाथरूम करने के लिए अपनी कार से उतरे थे। इस दौरान
यूके 04 के 0071 नम्बर की एक सेंट्रो कार में बैठे तीन लड़कों ने कार रोककर उनके साथ मारपीट कर दी। युवक उसका पर्स, 7500 रुपये व अन्य कागज लेकर भाग गए। इधर तल्लीताल थाने शिकायत पहुंचने के बाद अज्ञात के खिलाफ आईपीसी की धारा 392 व 427 मुकदमा दर्ज कर दिया था। जिसके बाद एसएसपी के निर्देश पर दो टीमों का गठन कर विवेचना एसआई दीपक बिष्ट को सौंपी गई। ढूंढ खोज के बाद बृहस्पतिवार को
घटना में प्रयोग हुए वाहन संख्या यूके 04 के 0071 सैंट्रो कार के माध्यम से घटना में शामिल बिठौरिया निवासी तीनों युवकों नितेश नेगी, नानक सिंह बोरा व करन नेगी को रूंसी बाईपास
में बने यात्री विश्राम गृह से गिरफ्तार किया गया।
लूटे गए पैसों में से 2600 रुपये बरामद किये गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  ग्रामसभा गुणादित्य (स्वाड़ी) में एकता की मिसाल, जीवन पालीवाल निर्विरोध प्रधान चयनित, दुर्गा बने उपप्रधान

एसओ रोहिताश सिंह सागर ने बताया कि तीनों के खिलाफ आईपीसी की 411, 34 धारा बढ़ाई गई है। जिसके बाद तीनों को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement