हड्डी रोग विशेषज्ञ अवकाश पर, मरीजों की फ़जीहत
नैनीताल। बीडी पांडे अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं का बुरा हाल है। अस्पताल में तैनात एक हड्डी रोग विशेषज्ञ बीते पांच माह से अवकाश पर है। कई बार पत्राचार और नोटिस के बावजूद चिकित्सक ने ड्यूटी ज्वाइन नहीं की। अब अस्पताल में तैनात दूसरे हड्डी रोग विशेषज्ञ भी अवकाश पर चले गए है। चिकित्सक के अवकाश पर जाने के कारण मरीजों को फजीहत उठानी पड़ रही है। बता दे कि बीडी पांडे अस्पताल में हड्डी रोग विशेषज्ञ के दो पद स्वीकृत है। मगर बीते करीब पांच माह से डा अर्जुन रावल अवकाश पर चल रहे है। अस्पताल प्रबंधन की ओर से कई पत्राचार के बाद भी चिकित्सक से जब कोई जवाब नहीं मिला तो प्रबंधन की ओर से उन्हें अंतिम नोटिस भी जारी कर दिया गया है।
ईधर अस्पताल में तैनात दूसरे विशेषज्ञ डा नरेंद्र रावत भी अवकाश पर चले गए। बीते दो दिनों से अस्पताल में अवकाश होने के कारण गुरुवार को भारी संख्या में मरीज उपचार को पहुंचे हुए थे। मगर हड्डी रोग विशेषज्ञ के कक्ष में ताला लटका होने के कारण दर्जनों मरीजों को बैरंग लौटना पड़ा। प्रभारी पीएमएस डा द्रोपदी गर्ब्याल ने बताया कि चिकित्सक शनिवार तक अवकाश पर है। अन्य चिकित्सक उनके स्थान पर मरीजों को देख रहे है,