वेगा ज्वेलर्स राजपुर रोड, देहरादून की ओर से (5 सितम्बर) शिक्षक दिवस के शुभअवसर 40 शिक्षिकाएं एवं शिक्षकगणों को सर्वोत्तम शिक्षक के रूप में सम्मानित किया गया

देहरादून l वेगा ज्वेलर्स राजपुर रोड, देहरादून की ओर से (5 सितम्बर) शिक्षक दिवस के शुभअवसर पर सम्मानित किया गया तथा मेरे साथ 40 शिक्षिकाएं एवं शिक्षकगणों को सर्वोत्तम शिक्षक के रूप में सम्मानित किया गया, ज़िसमें सर्वश्री दिलजीत सिंह, देवेंद्र सिंह रावत, श्रीमती कविता बहुगुणा, श्रीमती हेमलता रावत, श्रीमती अंजू जोशी, श्रीमती सुमीता सकलानी, श्रीमती अर्चना नेगी, श्रीमती ममता उनियाल, श्रीमती अर्चना रूहेला, श्रीमती रोशनी इष्टवाल, सुश्री ललित नौडियाल, श्रीमती सुहिता कोठारी, श्रीमती सती, श्रीमती गायत्री भंडारी, श्रीमती यशोदा रावत, श्रीमती लीना, श्रीमती ममता रतूड़ी, श्रीमती उषा थपलियाल, श्री आनंद स्वरूप सहित 40 सम्मानित हुये, सम्मान करने में श्रीमती एवं श्री सचिन गुप्ता जी का भरपूर सहयोग मिला,
मैं वेगा ज्वेलर्स के प्रबंध निदेशक श्री हरीश मित्तल एवं उनके पूरे स्टाफ की को भर व्यक्त करता हूं तथा भविष्य में भी हमेशा इसी प्रकार के कार्यक्रम करके अन्य शिक्षकों को सम्मानित करेंगे ऐसा मुझे विश्वास है हृदय की गहराइयों से वेगा ज्वेलर्स परिवार को धन्यवाद,
डा. स्वामी एस. चन्द्रा
सामाजिक कार्यकर्ता

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement