रोटरी क्लब की ओर से हरेला पर्व पर निकाला जाएगा पर्यावरण शांति पैदल जुलूस
नैनीताल। रोटरी क्लब नैनीताल की ओर से हरेला त्योहार के उपलक्ष्य में 16 जुलाई को भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
रोटरी क्लब की ओर से 16 जुलाई को नैनीताल के डीएसए मैदान से एक पर्यावरण शांति पैदल जुलूस निकाला जाएगा। जिसमें विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं प्रतिभाग करेंगे। जिसमें पर्यावरण संबंधित बैनर एवं पोस्टर आदि के माध्यम से पर्यावरण जागरूकता का संदेश दिया जाएगा।
रोटरी क्लब की मीडिया सचिव सुमित खन्ना ने बताया कि पैदल जुलूस केनेडी पार्क स्थित रोटरी जॉगर्स पार्क और रोटरी ओपन जिम पहुंचेगा। जहां छात्र- छात्राएं और रोटरी क्लब के सदस्य मिलकर पौधरोपण करेंगे। इस अवसर पर हैदरंजीया के 250 पौधे और चेरी ब्लॉसम आदि के पौधे लगाए जायेंगे। इस मौके पर सभी को पारंपरिक हरेला पर्व की जानकारी दी जाएगी।
Advertisement








